खरगोन ब्लॉग के ग्राम में सक्षम कार्यक्रम के तहत 10 दिवसीय समर कैंप किया शुभारंभ, पेड़ के पत्तों से बनाया आकृति।
जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत मैजिक बस इण्डिया फाउंडेशन के सक्षम जीवन कौशल विकास कार्यक्रम द्वारा आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ खरगोन ब्लॉक के ग्राम बड़ूद, ग्राम सुरपाला में किया गया। जिसमें बच्चों को जीवन कौशल आधारित शिक्षा एवं रोचक गतिविधियां के द्वारा कौशल विकास विकसित करने के लिए समर कैंप का आयोजन सक्षम कार्यक्रम से प्रशिक्षित कम्युनिटी यूथ लीडर द्वारा किया जा रहा है।
समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने पेड़ से गिरे पत्तों से आकृतिया बनाई, जिससे उनकी रचनात्मक सोच को बढ़ावा मिला। इसके साथ बच्चों ने अपना परिचय पत्र भी तैयार किया। यह समर कैंप 10 दिनों तक चलेगा।
ब्लॉक मैनेजर कादिर खान ने कैंप के उद्देश्य को बताया की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान बच्चे प्रभावित न हो और वह इस कैंप के माध्यम से नए जीवन कौशल सीख सके। कम्युनिटी यूथ लीडर कि इस पहल कि ग्रामीणों ने भी सराहना की है। समर कैंप का संचालन कम्युनिटी यूथ लीडर रानू कुमरावत,संजय हिरवे के द्वारा किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment