Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

बुरहानपुर के झांझर गांव के पास हाल ही में एक बस पलटने की खबर सामने आई है।

  बुरहानपुर के झांझर गांव के पास हाल ही में एक बस पलटने की खबर सामने आई है। यह हादसा इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक यात्री बस एक कार को बचाने के चक्कर में पलट गई। इस दुर्घटना में लगभग 10 यात्री घायल हुए हैं,  घटना का विवरण:  स्थान: बुरहानपुर जिले के निबोला थाना क्षेत्र के झांझर गांव के पास इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर।  कारण: बस चालक ने सामने से आ रही एक कार को बचाने की कोशिश की, जिससे संतुलन बिगड़ने से बस सड़क के किनारे पलट गई।  हताहत: बस में लगभग 10 यात्री सवार थे,  हालांकि गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई और सभी को मामूली चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जिनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं। किसी के गंभीर रूप से घायल होने या मौत की खबर नहीं है।  कार्यवाही: मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि बुरहानपुर जिले में अन्य बस दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जैसे कि नेपानगर में स्कूल बस पलटने की घट...

एमपी में बन रहा आईकॉनिक ब्रिज, दोनों ओर होटल और रोप-वे का भी होगा निर्माण

  जबलपुर में नर्मदा पर भेड़ाघाट में निर्माणाधीन 1.3 किलोमीटर लंबा आईकॉनिक ब्रिज आधुनिक इंजीनियरिंग का नायाब नमूना होगा। इस ब्रिज एक हिस्सा 487 मीटर का एक्सट्रा डोज केबल ब्रिज भी होगा। एक्सट्रा डोज केबल वाला यह जबलपुर का चौथा ब्रिज होगा। जिस तरह से मदनमहल रेलवे स्टेशन पर बने केबल स्टे ब्रिज में उच्च तनाव वाली एक्सट्रा डोज केबल का उपयोग किया गया है, उसी तर्ज पर इसका भी निर्माण किया जाएगा। ये भी पढ़े – 30 जून तक बंद रहेंगे ये रास्ते, सात मार्गों पर डायवर्सन फेज-2 में बनेगा रोपवे 270 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने पर उसमें रोपवे भी स्थापित किया जाएगा, जो ऊंचाई से पर्यटकों को पुण्य सलिला मैया नर्मदा के दर्शन कराएगा। हालांकि ये काम फेज 2 में होगा। इसके साथ ही ब्रिज के दोनों छोर पर होटल भी बनाए जाएंगे। इस ब्रिज की लाइटिंग भी खास होने वाली है, जो पर्यटकों को लुभाएगी। भेड़ाघाट में बन रहे इस ब्रिज से होकर एनएच 45 होते हुए रिंग रोड के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी होगी। वहीं रोपवे से होकर पर्यटक नर्मदा के दोनों ओर पर्यटन स्थल सुगमता से पहुंच सकेंगे। ...

42 लाख के घोटाले में आरोपी इम्तियाज़ अब मासूम की तस्करी में घिरा, राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने की सख़्त कार्यवाही की माँग।

प्रदेश पत्रिका :- जिले बुरहानपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक के बाद एक घटनाओं में एक ही नाम बार-बार सामने आ रहा है — इम्तियाज़ पिता अख्तर खान। पहले बोरबन तालाब निर्माण में ₹42 लाख के गबन के आरोपों से घिरे इम्तियाज़ पर अब आदिवासी महिला के मासूम बच्चे की खरीद-फरोख्त की साजिश का गंभीर आरोप लगा है।ग्राम देड़तलाई निवासी इम्तियाज़ और उसके साथी कलीम पिता नज़ीर शाह पर आरोप है कि उन्होंने एक गरीब आदिवासी महिला की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसके नवजात को पैसों के बदले खरीदने का प्रयास किया। यह घटना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग के सम्मान पर सीधा हमला है।इस घटना को लेकर आज राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट, जिला बुरहानपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग की गई है। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के जिला अध्यक्ष आयुष भावसार ने कहा इम्तियाज़ जैसे लोग समाज में न केवल आर्थिक अपराध कर रहे हैं, बल्कि अब मानवता के खिलाफ भी अपराधों में लिप्त पाए जा रहे हैं। आदिवासी महिला और मासूम बालक की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालो...

ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर बलिदान दिवस पर "रानी लक्ष्मीबाई सम्मान" से सम्मानित हुईं श्रीमती मिनाक्षी करंकार और नीलम दुबे...

प्रदेश पत्रिका :- वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि एवं बलिदान दिवस के अवसर पर ताप्ती सेवा समिति, बुरहानपुर द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में श्रीमती मिनाक्षी करंकार और नीलम दुबे को "रानी लक्ष्मीबाई सम्मान" से सम्मानित किया गया। श्रीमती मिनाक्षी करंकार वर्तमान में पुलिस विभाग में सेवारत हैं। जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी। उनके पति का असमय निधन हो जाने के बाद, उन्होंने न केवल अपने परिवार को संबल प्रदान किया बल्कि स्वयं पुलिस विभाग में सेवा ग्रहण कर स्वाभिमान और आत्मबल के साथ जीवन की जिम्मेदारियों को निभाया। उनका जीवन साहस, संघर्ष और प्रेरणा का प्रतीक है। प्रमुख रूप से उपस्थित थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया श्रीमती नीलम दुबे शहर में होने वाले कार्यक्रम और गतिविधि पर निगरानी रखती है, वहीं मिनाक्षी करंकार शहर में लगे कैमरों के माध्यम से शहर में होने वाली हर घटना पर ध्यान रखती है। बहूत अहम जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। इस अवसर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव व्दारा पर उन्हें सम्मान पत्र, शाल तथा श...

प्रतिनिधि मंडल ने नेपानगर के वन भूमि एवं राजस्व भूमि पर प्रधानमंत्री आवास एवं वन भूमि के आवासीय पट्टे मिलने हेतु उनसे आग्रह किया

प्रदेश पत्रिका :-   नेपानगर के एक प्रतिनिधिमंडल माननीय ज्ञानेश्वर पाटिल एवं लाडली विधायक मंजू दादू के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से भेंट की इस प्रतिनिधि मंडल ने नेपानगर के वन भूमि एवं राजस्व भूमि पर प्रधानमंत्री आवास एवं वन भूमि के आवासीय पट्टे मिलने हेतु उनसे आग्रह किया।  माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही वन भूमि पर पट्टे दीजिए और राजस्व भूमि अधिग्रहण कर नगर पालिका को दिए जाने एवं उन पर बसे रहवासीयो को दिए जाने का आश्वासन दिया गया ।  प्रतिनिधि मंडल में सौजन्य तिवारी, प्रवीण काटकर रामकिशन अग्रवाल ,राजाराम पटेल ,आर जी शर्मा एवं दिलीप जायसवाल इत्यादि कार्यकर्ताओं मैं उनका आभार व्यक्त किया।              आप देख रहे हैं 👇  

इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फोफनार में आयोजित किया गया.....।

प्रदेश पत्रिका :- मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया l बुरहानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लीलाधर फूंकवाल के आदेश अनुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर हॉस्पिटल के सीबीएमओ डॉ अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फोफनार में शिविर लगाया गया था l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार हॉस्पिटल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने एचआईवी/एड्स के प्रमुख लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है l  एचआईवी और एड्स के प्रमुख लक्षण होते है जैसे - बार टीबी होना,रात के समय तेज बुखार आना, वजन नहीं बढ़ना,शरीर में थकावट सा महसूस होना, बोलने में परेशानी होना तुतलापन बोलना, गले में सूजन होना, लिंफोनॉड में सूजन होना आदि प्रकार के ये लक्षण किसी भी व्यक्ति को दिखाए देते है तो आईसीटीसी केंद्र शाहपुर में आकर निशुल्क एचआईवी/एड्स, टीबी, हेपटाइटिस, सिफीलिस की जांच करवा सकते है परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को समझाइश दी है की साल में एक या दो बार इन गंभ...

नेपानगर के यूनियन भवन में कांग्रेस "सृजन संगठन अभियान" के अन्तर्गत कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से रायशुमारी की गयी ।

प्रदेश पत्रिका :-   नेपानगर के यूनियन भवन में कांग्रेस "सृजन संगठन अभियान" के अन्तर्गत कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से रायशुमारी की गयी ।   कांग्रेस आईटी सेल प्रदेश महासचिव धीरज करोसिया ने बताया इस रायशुमारी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केन्द्रीय पर्यवेक्षक धुलै महाराष्ट्र के कुणाल पाटिल, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पर्यवेक्षक महेश्वर विधायक विजयलक्ष्मी साधौ एवं जिला प्रभारी ग्यारसीलाल रावत ने कार्यकर्ताओं से वन टू वन चर्चा कर उनके पसंदीदा व्यक्ति के नाम लिए जो कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष पद के उपयुक्त हो। जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष के लिए कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली,पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी और हेमंत पाटिल प्रमुख दावेदार है। कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी नेपानगर अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस ने किया।               आप देख रहे हैं 👇

मंजुला मंगल भवन सौसर में "संघठन सृजन अभियान" की भव्य कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई।

प्रदेश पत्रिका :-   सौसर की पावन भूमि पर कांग्रेस पार्टी के संघठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक ऐतिहासिक, ऊर्जा से परिपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में समर्पित कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं संगठन के साथीगण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में आसाम के पूर्व लोकसभा सांसद एवं AICC आँब्जर्वर आदरणीय अब्दुल खालिके जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय गंगा प्रसाद तिवारी जी, जिला कांग्रेस समन्वयक आदरणीय भागवत महाजन ठाकरे जी, सेंधवा विधायक आदरणीय मोंटू भैय्या सोलंकी जी, सौसर विधायक आदरणीय विजय चौरे जी, सौसर पर्यवेक्षक आदरणीय प्रीतम पटेल जी, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय सुरेश झलके जी, पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष आदरणीय विजय पाटिल चौधरी जी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष आदरणीय अशोक पाटिल चौधरी जी, सौसर ब्लॉक अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजेंद्र येमदे जी, तथा पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष आदरणीय युवराज पाटिल जिचाकर जी मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे । हर एक नेता ने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यकर्ताओं में नवचेतना, ऊर्जा और संघर्ष की भावना का संचार किया । कार्यक्रम में विशेष रूप ...

सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने श्रम मंत्री से की मुलाकात : ताप्ती मिल के कर्मचारियों को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का मिले लाभ सौंपा पत्र - मिल के लगभग 850 कर्मचारी लाभ से है वंचित

प्रदेश पत्रिका :-  आज भोपाल में श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल से खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मुलाकात कर ताप्ती मिल में कार्यरत कर्मचारियों को निर्धारित परिवर्तनशील महंगाई भत्ते का लाभ दिलवाले हेतु पत्र सौंपा। श्रम मंत्री ने आश्वस्त किया की इस दिशा में सरकार द्वारा सार्थक निर्णय लिया जाएगा। एक माह के भुगतान बाद नही दिया लाभ सांसद श्री पाटील ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा के अन्तर्गत विधानसभा बुरहानपुर में नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन की यूनिट ताप्ती मिल बुरहानपुर संचालित है।  प्रदेश में संचालित सभी टेक्सटाईल में कार्यरत श्रमिको को याचिका कं. WP 10772/2024 तथ अन्य याचिकाओं 9401/2024, 119021/2024, 12606/2024 में पारित आदेश दिनांक 20.03.2025 के तहत 85 रू प्रतिदिन के हिसाब से न्युनतम वेतन में कारखाना अधिनियम 1948 के तहत वेतन वृद्धि अप्रैल 2024 में 85 रू कि गई है।  इस वेतन वृद्धि का लाभ बुरहानपुर ताप्ती मिल के लगभग 850 श्रमिकों को केवल 1 माह का भुगतान करने के पश्चात बंद कर दिया गया है। यह लाभ केवल टेक्नीकल टेक्सटाईल फेब्रिक्स से बने हुये अपेरल व फुट वेयर निर...

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर को सिविल अस्पताल में उन्नयन करने हेतु उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मिली अर्चना चिटनिस...।

प्रदेश पत्रिका :- भोपाल में बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से भेंट कर बुरहानपुर विधानसभा में शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिविल अस्पताल में उन्नयन के साथ स्वीकृत पदों के अनुसार चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की पदस्थापना तथा आवष्यक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि जिला मुख्यालय बुरहानपुर से 12 कि.मी. की दूरी पर 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है जिसके अंतर्गत लगभग 2 लाख की जनसंख्या है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से 250 से 350 बाह्य रोगी उपचार हेतु उपस्थित रहते है।   वर्तमान में इस चिकित्सालय में चिकित्सा विशेषज्ञ , चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों की स्वीकृत पदो ंके विरूद्व पदस्थापना नहीं होने के कारण क्षेत्र के जनसामान्य को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर अथवा निजी चिकित्सालयों में उपचार कराना पड़ता है। साथ ही आकस्मिकता की स्थि...

बुरहानपुर के शासकीय सुभाष स्कूल में दंगल पीड़ितों को मिलेंगी दुकानें महापौर और विधायक अर्चना टिटनेस ने किया निरीक्षण

बुरहानपुर. सुभाष स्कूल ग्राउंड पर नगर निगम द्वारा करीब 5 करोड़ की लागत से 95 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। जगह आवंटित होने के बाद लेआउट डालते ही निर्माण एजेंसी ने काम भी शुरू कर दिया। एक तरफ 64 तो दूसरी तरफ 31 दुकानों का निर्माण होगा। मास्टर प्लान के अनुसार रोड चौड़ीकर बुरहानपुर में दंगल (संभवतः अतिक्रमण हटाओ अभियान या किसी प्राकृतिक आपदा) से प्रभावित हुए लोगों को शासकीय सुभान स्कूल में दुकानें आवंटित की जाएंगी। इस संबंध में मंगलवार को पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री अर्चना चिटनिस ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह पहल दंगल पीड़ितों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने और उन्हें फिर से स्थापित करने में मदद करेगी। विधायक अर्चना चिटनिस और महापौर ने इस संबंध में निरीक्षण भी किया है। 3 दशकों से लिबत विशेष रूप से 2008 के दंगा पीड़ित सिंधी समाज के दुकानदारों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। सुभाष ग्राउंड पर ₹5 करोड़ की लागत से 95 दुकानें बनाई जाएंगी।   1972 हो या 1992 फिर 2008 से अपने रोजग...

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध जिले में चलाया गया विशेष अभियान।

बुरहानपुर पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। अवैध मादक पदार्थों (गांजा) विक्रय करने वाले के विरुद्ध थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर ने की गई कार्यवाही । अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिह कनेश एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील ,एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति ने अपने खेत में अवैध मादक पदार्थों (गांजा) के पौधे लगाए हुए हैं  सूचना तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अधिकारी को सूचना से अवगत कराकर टीम द्वारा ग्राम खारी संदिग्ध के खेत पर दबिश की कार्यवाही की दबिश के दौरान आरोपी को पकड़ा उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम *रूपा पिता मखराम चौहान जाति बंजारा उम्र 55 साल निवासी खारी* का होना बताया। आरोप...

सोलर चूल्हे से मिलेगी गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से राहत, जाने योजना की पूरी जान

  नमस्कार साथियों! जैसा की हम सभी जानते ही है की वर्तमान समय में हमारे घर में छोटे-बड़े कार्यों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। परन्तु वर्तमान समय में बढ़ते हुए गैस सिलेंडर के दामों की वजह से आम जनता के लिए यह एक बहुत ही बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए इंडियन ऑइल द्वारा सोलर स्टोव या सोलर चूल्हा योजना को शुरू किया है। इंडियन ऑइल द्वारा चलाई जा रही सोलर स्टोव यो जना की सभी जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, यदि आप भी इस योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। फ्री सोलर चूल्हा योजना क्या है सोलर चूल्हा या सोलर स्टोव योजना इंडियन ऑइल द्वारा शुरू की गई स्कीम है जिसमें यह कंपनी आम जनता के लिए सोलर चूल्हों का निर्माण कर रही है जिससे लोगों को गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों से होने वाली समस्या से बचाया जा सकें। सरकार द्वारा इसके अंतर्गत इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन द्वारा तीन प्रकार के सोलर कुकटॉप बाजार में लॉन्च किए गए है। सिंगल बर्नर सोलर कुकटॉप डबल बर्नर सोलर कुकटॉप डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटॉप इन सोलर कुकटॉप चूल्हों की शुरुआत 15,000/- रुपए से शुरू ...

अब घर बैठे मिलेगी लाखों की नौकरी, सरकार ने जारी की वर्क फ्रॉम होम योजना, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

  राज्य में बेरोजगारी को कम करने हेतु राज्य सरकार द्वारा CM Work From Home Yojana शुरू की गई हैं। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को घर पर रहकर कॉर्पोरेट जॉब करने के अवसर प्रदान किये जाते हैं। इस योजना के माध्यम से आप घर से ही मात्र कुछ घंटे काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना की पूरी जानकारी इस लेख के अंतर्गत बताई गई हैं। सीएम वर्क फॉर्म होम योजना बेरोजगारी दर को कम करने तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा CM Work From Home Yojana शुरू की गई हैं। इस योजना का आधिकारिक नाम “मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क योजना” हैं। इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 के अंतर्गत की गई हैं। इसका क्रियान्वयन महिला सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा किया जाता हैं। योजना का उदेश्य तथा लाभ मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जोब वर्क योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए शुरू की गई हैं। इसका उद्देश्य ऐसी महिलाओं को लाभ पहुँचाना हैं जो घर पर रहकर जॉब करना चाहती हैं और अपने परिवार की आर्थिक सहायता करना चाहती हैं। योजना द्वारा महिलाओं सशक्तिकर...

भारत के इन तीन राज्यों को मिलेगा सिंधु नदी का जल, 113 KM लंबी बनेगी नहर; पाक को नहीं मिलेगा पानी

  डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान को पहले ही कई बड़ी चोट दी है। सिंधु जल संधि के स्थगन से पाकिस्तान में हाहाकार है। इस बीच भारत एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत जम्मू-कश्मीर के सरप्लस पानी को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक पहुंचाने के लिए 113 किलोमीटर लंबी एक नहर बनाई जाएगी। इसी नहर की मदद से पाकिस्तान की ओर बह रहे पानी को रोका जाएगा। इस नई नहर के बनने से भारत को सीधा फायदा होगा। वहीं, पाकिस्तान को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना होगा। भारत का पानी भारत में बहेगा एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत सिंधु रिवर सिस्टम की पश्चिमी नदियों (सिंधू, झेलम और चिनाब) में भारत को मिली हिस्सेदारी को पूरी तरीके से उपयोग किया जा सकेगा। वहीं, रावी, ब्यास और सतलुज नदियों के पानी का भी भरपूर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सभी अतिरिक्त जल प्रवाहों को रोका जा सकेगा, जो अभी तक पाकिस्तान की तरफ जा रहा है।  गृहमंत्री शाह ने दिया था इस योजना पर दिया था संकेत बता दें कि गृहमंत्री अ...

हरियाणा (पंचकुला) में हुआ अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का आगाज - महापौरो ने कार्यकाल एक सामान करने और अधिकार बढ़ाने की मांग दोहराई..।

महापौरो का पूरे देश में एक सामान पांच वर्ष कार्यकाल करने एवं अधिकार संपन्न बनाने के लिये  प्रधानमंत्री मोदी जी एवं आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री खट्टर से भेट करेंगे ।राष्ट्रिय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल प्रदेश पत्रिका :-  हरियाणा राज्य के पंचकुला में अमरावती एन्क्लेव में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया मेयर्स काउंसिल की कार्यकारिणी की 115 वी बैठक में बड़ी संख्या में पधारे महापौरों ने एक स्वर में पूरे देश में महापौरों के कार्यकाल एक समान पांच वर्ष करने और अधिकारों को बढ़ाने की पुरजोर मांग की। महापौरों का कहना था कि जब तक उनके पास प्रशासनिक शक्तियां नहीं होंगी, तब तक वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकते। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रिय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल ने की।  पंचकुला के महापौर कुलभूषण गोयल की मेजबानी में आयोजित इस सम्मेलन में महासचिव उमाशंकर गुप्ता सहित विभिन्न राज्यों से आये महापौर सम्मिलित हुए। सबका स्वागत महापौर कुलभूषण गोयल ने किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य के सभी महापौरो की एक विशेष बैठक संपन्न हुई जिसमे महापौरो को अधिकारों से संपन्न बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव प...

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न - योग दिवस की तैयारियों के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में विभागवार विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास, ई-केवायसी, खाद्यान्न वितरण, नल जल योजना, जल गंगा संवर्धन अभियान, राजस्व वसूली, ई-ऑफिस, पीएमजीएसवाय, पीएम विश्वकर्मा आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ई-केवायसी, आधार अपडेशन आदि कार्यों में तेजी लाने की बात कहीं। वहीं जिले में अधिक-से-अधिक पौधारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में आये प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु भी कहा गया। नगर निगम को जल की समस्याएं, पीएम आवास के शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने तथा स्वास्थ्य विभाग को मरम्मत कार्य पूर्ण करने एवं व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये गये। पीडब्ल्यूडी को सड़क मरम्मत, खनिज विभाग को अवैध भंडारण, एवं परिवहन विभाग को वाहनों की जांच व कार्यवाही क...