लालबाग मैं प्राचीन प्रसिद्ध सिंगल मारुति मंदिर का पहुंच मार्ग पर गंभीर जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग पार करते हैं भक्त
प्रदेश पत्रिका:- बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक से लगकर ग्राम पातोंन्डा अंतर्गत आने वाला प्राचीन सिंगल मारुति मंदिर है आपको बता दे कि यह मंदिर प्राचीन स्वयमं शिवंभू हनुमान मंदिर है यह मंदिर पर मंगलवार और शनिवार को शहर, लालबाग सहीत आसपास के ग्रामों से भी भक्त हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचते हैं
क्या कहा मंदिर पुजारी राजू भावसार ने देखिए 👇
दरअसल यह मंदिर शांन्त वातावरण में स्थित है आडे दिन भी यहां बच्चे युवा महिलाएं हनुमान जी के दर्शन करने पहुंचते हैं मंदिर पहुंचने में बहुत कठिनाई होती है क्योंकि मंदिर पहुंच मार्ग रेलवे क्रॉसिंग पार करके जाना पड़ता है मंदिर पर छोटे-बड़े शुभ कार्य भी होते हैं जैसे शादी जन्मोत्सव के प्रोग्राम मंदिर परिसर में एक भवन भी निर्माण है एव गौशाला भी है ।
Comments
Post a Comment