आज नगर सौसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस के अनुषांगिक संघटनो के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के द्वारा रैली निकालकर जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर भारतीय सेना का अपमान करने वाले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया।
विधायक विजय चौरे ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की भारत की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान पर हल्ला बोलने का काम किया लेकिन उसके बावजूद भी विजय शाह ने इतनी गंदी टिप्पणी सोफिया कुरैशी पर की आज जगदीश देवड़ा कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे पूरा देश, देश की वो सेना वो सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है।
यह कहकर आप सेना का मनोबल नीचे गिरा रहे है। प्रदेश की सरकार और देश की भाजपा सरकार ने महिलाओं का अपमान किया है। भारतीय सेना का अपमान किया है और मैं यही कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे है।
विजय शाह और जगदीश देवडा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करे तब जाकर के मानेंगे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी कसौटी पर ईमानदार हैं।
इस अवसर पर विधायक विजय चौरे जी, भागवत महाजन जी, डॉ. राजेंद्र येमदे जी, पुनाराम बविस्टाले जी, युवराज जीचकार जी, विलास जोगी जी, सुनील भागने जी, चन्द्रशेखर गुर्वे जी, राजू चौधरी जी, एल पी वाठ जी, दिलीप गुर्वे जी, जनार्दन टापरे जी, गणेश चौधरी जी, उमाजी पोपटे जी, ज्ञानेश्वर गावंडे जी, अमरीश जैस्वाल जी, कैलाश चौधरी जी, राजेश सोमकुवर जी, प्रकाश बोराटे जी, मारोती कारोकार जी, शिव सलोटकर जी, रत्नाकर गायकवाड जी, डॉ. रमेश हाते जी, अरुण चौरे जी, दिनेश भोयर जी, विलास तायवाड़े जी, पकंज बंसोड जी, जुबेर अली जी, भगवान रुंघे जी, अनुभव रुचे जी, मुकेश जानभोर जी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment