प्रदेश पत्रिका:- जीवन शिक्षण शिविर "भू-वैकुंठ आत्मानुशासन अडयाळ टेकडी (ब्रम्हपुरी) कार्यक्रम स्थान तक लाकर मानवंदना दि गई। दिप प्रज्वलन के पश्चात स्वागत गीत पुष्प वर्षाव के साथ अतिथियों का स्वागत तिलक एवं शिक्षण किताब को देकर किया गया, उसके पश्चात सूर्य-नमस्कार का प्रात्याकक्षीक हुआ , लडको एवं लड़कियो की लाठी काठी, तलवारबाजी, कराटे, दान पट्टा, समुह गीत जलती बनेती, मनोरे आदी का प्रदर्शन बच्चों ने करके दिखाया, क्षेत्र में मध्यप्रदेश बोर्ड परिक्षा में कक्षा 10 वी एव 12 वी में गुणवत्तापूर्ण अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र शिल्ड देकर सम्मानित किया गया, सोनू हिंगवे,वैष्णवी आवलपाने ,भुवनेश्वरी कालबांडे समीक्षा गायकवाड़, शिविरार्थियों ने अपने मनोगत व्यक्त किए, एवं संकल्प लिया कि घर में जाकर इसी दिनचर्या से दिन की शुरूआत करेंगे।
कार्यक्रम मे विशेष अतिथि अनुविभागीय अधिकारी श्री सिध्दार्थ पटेल जी ने बच्चों को जीवन में नियमितता का महत्व बताया। शिबिर में बौद्धीक सञ में ज्ञान दिया उसके परिक्षा परिणाम घोषित किए, एवं बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का प्रस्तावीक श्री अरूण खूलगे ने किया, आदरणीय सुबोध दादा ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि सिर्फ सीमा पर लड़ने वाले ही सैनिक नहीं बल्कि इस देश के सभी नागरिक देश के सिपाही है राष्ट्र कार्य में अपना अपना कर्तव्य निभाना है।
कार्यक्रम में मार्गदर्शक एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिविर के मार्गदर्शक आदरणीय श्री सुबोध दादा संचालक भू वैकुंठ अडयाळ टेकडी, कार्य अध्यक्ष आदरणीय सूश्री रेखा ताई, सुश्री गंगा ताई, आरती ताई पूजा ताई, जोशेश दादा वाडई गुरुजी, मधुकर टिकले गुरुजी यश गुरुजी ,अक्षय गुरुजी, प्रनव गुरुजी, राजविर गुरुजी,शुभम् गुरुजी, सभी प्रशिक्षकों ने बच्चों को बहुत ही अच्छा प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्रपति आईटीआई कॉलेज के फाउंडर श्री प्रदीपजी ठाकरे सर ,पूर्व विधायक अजय चौरे वरिष्ठ पत्रकार पी के गुरवे, श्रीमती प्रतिभा चौरे, मधुकर गायकवाड ,चंद्रशेखर अंबडकर, श्रीमती योगिता ठाकरे, आशीष ठाकरे, श्रीमती डॉ शीतल बोकडे वरिष्ठ पत्रकार ब्रजकिशोर, चांडक श्री गुरुदेव सेवा मंडल केंद्रीय समिति के केंद्र प्रमुख श्री विट्ठल गायकवाड, अरुणजी ठाकरे, रामदासजी चिपड़े ,संदीप घोरसे,सुधाकर लुडेकर, प्रभाकर वंजारी, निलेश गाडगे , संतोष इंगळे , रेणुका बोबडे ,मेघा दवंडे , जानवी रोकड़े कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योत्स्ना पाञीकर ने किया , कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दिनेश येलकर ने किया।
Comments
Post a Comment