मंदसौर में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल के मासूम आयुष को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंच कर मार डाला. शहर में पहले से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर कई बार शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. इस हादसे के बाद से आयुष के घर में मातम पसरा हुआ है।
प्रदेश पत्रिका:- मध्य प्रदेश के मंदसौर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. रुणिजा रोड पर खेलते हुए तीन साल के मासूम आयुष पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया और उसे नोंच-नोंच कर मार डाला.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे त बच्चे कन्हैया दास बैरागी के घर के बाहर खेल रहे थे, तभी सामने से आते हुए आवारा कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया.
दो बच्चे किसी तरह भाग निकले, लेकिन आयुष कुत्तों की चपेट में आ गया. कुत्तों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. स्थानीय लोग तुरंत उसे सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Comments
Post a Comment