Skip to main content

बुरहानपुर एवं शाहपुर के मध्य से गुजरने वाले राजमार्ग को केंद्रीय मंत्री के निर्देशानुसार निर्माण कार्य करें-अर्चना चिटनिस

प्रदेश पत्रिका:- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने 17 माह पूर्व खरगोन में आयोजित संभागीय बैठक में लिखित मांग पत्र देकर बुरहानपुर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के हस्तांतरण और शाहपुर में भी भाराराप्र से एक बार सड़क का नवीनीकरण कराने वाली बात रखी थी। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश की योजना बनाई गई थी। इसी संबंध में श्रीमती अर्चना चिटनिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी पत्राचार कर मुलाकात की। जिस पर केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वीकृति को पूर्ण रूप से परिपालन ना किए जाने पर शनिवार को भा.रा.रा.प्रा. के अधिकारियों को श्रीमती अर्चना चिटनिस ने निर्देश दिए हैं कि झिरी से शाहपुर तक जैसा मान. केंद्रिय मंत्री नितिन गडकरी जी ने आदेशित किया था उसे वैसा ही निर्मित कराया जाना चाहिए। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि भाराराप्र द्वारा निर्माण किया जा रहे इंदौर-ईच्छापुर फोरलेन मार्ग द्वारा बुरहानपुर शहर को बायपास करने के कारण बुरहानपुर के निवासियों को फोरलेन मार्ग तक पहुँचने के लिए फ़ास्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में इस हाईवे के पुराने अलायमेंट पर ग्राम झिरी से शाहपुर तक पूर्व से बने हुए सड़क को पूरी तरह से पुनर्निर्माण करते हुए संचालन व संधारण करने के लिए राज्य सरकार की निर्माण एजेंसी को सौंपने के संबंध में मेरे आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने शनिवार को हुई भाराराप्रा 

के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन, नगर निगम अधिकारियों की बैठक में प्रशासन का आपसी समन्वय पर बल देते हुए भाराराप्र के अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री जी के निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु बताया। साथ ही खंडवा रोड़ पर उतावली से ताप्ती नदी पुल तक फोरलेन निर्माण ग्राम झिरी से शाहपुर तक इंदौर-इच्छापुर हाईवे के पुराने अलायमेंट पर बनी हुई सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्निर्माण किया जाए। नगर निगम बुरहानपुर क्षेत्र में वर्तमान में प्रारंभ किए गए सड़क निर्माण को ताप्ती पुल से प्रारंभ कर उतावली नदी के पुल तक फ़ोर लेनिंग का काम किया जाए जिससे शहरी क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने में सुविधा होगी।

नगर निगम बुरहानपुर द्वारा शिकारपुरा चौराहे से शनवारा चौराहे 

तक डिवाइडर एवं सेंटर लाइटिंग का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है लेकिन शनवारा चौक से गणपति थाना तक डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइटिंग के निर्माण की जो निविदा आमंत्रित की गई है इसके स्ट्रैच में फ़ोर लेनिंग का काम किया जाए जिसमें नगर नगर निगम बुरहानपुर से समन्वय स्थापित कर डिवाइडर एवं सेंट्रल लाइटिंग की मार्किंग कर उसके दोनों और फोरलेन का निर्माण किया जाए। इसी प्रकार गणपति पुलिस थााना चौराहे पर सौंदर्यीकरण के दृष्टि से समन्वित कार्ययोजना बनाने हेतु कहां। नगर निगम क्षेत्र के रास्तीपुरा हनुमानजी के मंदिर के पास हाईवे पर निर्मित पुलिया की चौड़ाई कम है उसकी चौडाई बढ़ाने हेतु तकनीकी परामर्श के साथ मौका मुआयना भी किया। वर्तमान में प्रारंभ किए गए कार्य के साथ इस पुलिया का चौड़ीकरण करते हुए इस स्थान पर भी फ़ोरलेन के कार्य को पूर्ण किया जाए। साथ ही सूर्या होटल के समीप जल भराव की स्थिति बनती है, इस समस्या के समाधान के साथ मार्ग का निर्माण करे। श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों दिए कि मार्ग पर मार्किंग कर सोलर स्टूडस के साथ ही यातायात संकेत लगाए। इसके साथ ही जहां आवश्यकता हो वहां स्पीड ब्रेकर भी लगाए।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 753 एल बोरगांव बुजुर्ग से शाहपुर 

एवं शाहपुर से मुक्ताईनगर खण्ड का 4 लेन उन्नयन कार्य प्रगतिरत है, जिसके अंतर्गत प्रस्तावित 4 लेन सड़क झिरी से बायपास होकर शाहपुर के निकट मौजूदा मार्ग पर पुनः मिल सके उसका पुनरीक्षित अतिरिक्त प्रस्ताव बनाने कार्य पूर्ण कराने पर ही आपको आभार व्यक्त किया जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 7 दिन में बुरहानपुर शहर का सड़क निर्माण कार्य तथा 3 दिन में शाहपुर का डामरीकरण पूर्ण कर दे। जिससे बुरहानपुर एवं शाहपुर दोनों नगरीय क्षेत्रों में बायपास निर्माण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि बुरहानपुर एवं शाहपुर में विभिन्न एजेंसियों जैसे कि नगर निगम, लो.नि.वि., भाराराप्रा आदि द्वारा सड़कों का रखरखाव कार्य किया जाता रहा। 

ज्ञात रहे 17 माह पूर्व श्रीमती अर्चना चिटनिस द्वारा खरगोन बैठक में दिए सुझाव और किए गए प्रयास से भाराराप्रा के माध्यम से बुरहानपुर व शाहपुर में मौजूदा मार्ग का वन टाईम इम्प्रूवमेंन्ट कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव से इस राजमार्ग को वन टाईम इम्प्रूवमेंट तहत भा.रा.रा.प्रा.से कार्य कराकर लो.नि.वि. म.प्र. शासन को हस्तांतरित कराने को साकार रूप दिया जाना भाजपा के विकास की नीति और नियत का परिणाम है। जिसके लिए विधायक श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

बैठक में महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधिक्षक गौरव पाटील, भाराराप्र के अधिकारी अशोक उपाध्याय, अमित गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण सुश्री पदमारेखा श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, बलराज नावानी, चिंतामन महाजन, विरेंद्र तिवारी, प्रदीप पाटील, पार्षद राजू शिवहरे, आशीष शुक्ला, धनराज महाजन, गौरव शुक्ला, संभाजीराव सगरे एवं योगेश महाजन आदि गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।  


              आप देख रहे हैं 👇



Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...