नेपानगर के यूनियन भवन में कांग्रेस "सृजन संगठन अभियान" के अन्तर्गत कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से रायशुमारी की गयी ।
प्रदेश पत्रिका :- नेपानगर के यूनियन भवन में कांग्रेस "सृजन संगठन अभियान" के अन्तर्गत कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियो से रायशुमारी की गयी ।

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (ग्रामीण) अध्यक्ष के लिए कार्यकारी जिलाध्यक्ष जगमीत सिंह जाॅली,पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोहन सैनी और हेमंत पाटिल प्रमुख दावेदार है।
Comments
Post a Comment