बुरहानपुर में कपड़े की थैली लेकर निकले लोग, पॉलीथिन को कहा अलविदा - BURHANPUR CAMPAIGN TO BAN PLASTIC
बुरहानपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लोगों को बांट रही कपड़े की थैली. लोगों ने पॉलीथिन को कहा अलविदा.
![]() |
बुरहानपुर में कपड़े की थैली लेकर निकले लोग |
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर शाहपुर नगर परिषद में बदलाव की एक नई कहानी लिखी जा रही है. जहां अध्यक्ष साधना वीरेंद्र तिवारी और सीएमओ दिलीप चौहान ने एक अभिनव पहल "मेरी सच्ची सहेली हाथ की थैली" के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त नगर की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि जनचेतना का पर्व बन चुका है. बाजारों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टोली ने जब हाथों में कपड़े की थैलियां लेकर दुकानों पर जाकर लोगों को समझाइश देना शुरू किया, तो एक सशक्त संदेश समाज को मिला "पर्यावरण की रक्षा, हमारी सच्ची मित्रता."
पहल को मिल रहा समर्थन
इस अभियान का असर लोगों के दिलों तक पहुंचा है. अब बाजारों में खरीदार कपड़े की थैलियां लेकर पहुंचने लगे हैं. हाट बाजारों में महिलाएं हों या पुरुष, सभी पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने आगे आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस पहल को आमजन और व्यापारियों से भरपूर समर्थन मिल रहा है. सीएमओ दिलीप चौहान की सख्ती और सक्रियता का भी सकारात्मक असर दिख रहा है, अब तक बाजार से साढ़े तीन क्विंटल पॉलीथिन जब्त की जा चुकी है.
ईको फ्रेंडली ग्लास में परोसी जा रही चाय
सीएमओ दिलीप चौहान ने सख्त हिदायत दी है कि पॉलीथिन का उपयोग किसी भी हालत में न किया जाए. इसके बाद बदलते नजारे अब बाजारों में साफ देखे जा सकते हैं. चाय की दुकानों पर कांच और ईको फ्रेंडली ग्लास में चाय परोसी जा रही है. दूध डेयरियों पर लोग स्टील के बर्तन लेकर दूध लेने आ रहे हैं. लोगों से स्वच्छता रखने की अपील की जा रही हैं. नदियों का सफाई अभियान चलाया है, नगर साफ सुथरा हो गया है. यह बदलाव न केवल पर्यावरण को बचा रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुंदर मिसाल भी कायम कर रहा है.
![]() |
पॉलीथिन मुक्त बुरहानपुर की दिशा में बड़ा कदम |
बुरहानपुर में डिस्पोजल बैन
"मेरी सच्ची सहेली" अभियान आज शाहपुर में सिर्फ कपड़े की थैली तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों के सोचने के तरीके को भी बदल रहा है. यह पहल दिखा रही है कि जब जनभागीदारी और प्रशासनिक इच्छाशक्ति साथ आए, तो हर बदलाव संभव है. सीएमओ दिलीप चौहान ने बताया कि, ''पर्यावरण को बचाना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका स्वच्छता की नियमों के मुताबिक, काम कर रहा है. हमने शहर में डिस्पोजल को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.''
Comments
Post a Comment