Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

एक_पेड़_माँ_के_नाम ग्राम डवाली खुर्द में 20 हजार एवं ग्राम नीमपड़ाव में 1 लाख बीजों का रोपण

प्रदेश पत्रिका:- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर बीजारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में तहसील नेपानगर के ग्राम डवाली खुर्द में प्रशासन एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से पलाश के 20 हजार बीजों का रोपण किया गया। वहीं तहसील खकनार के ग्राम नीमपड़ाव में पलाश के 1 लाख बीज लगाये गये।  बीजारोपण कार्यक्रम में एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, गौलोक धाम खड़कोद के विद्यार्थीगण, सरस्वती शिशु मंदिर बोदरली, एटीएम पब्लिक स्कूल बोदरली, शासकीय हाईस्कूल चाकबारा के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एवं ग्रामीणजनों द्वारा आगे आकर सहभागिता की गई।                 आप देख रहे हैं 👇  

बुरहानपुर जिला के नेपानगर परियोजना की 16 आंगनवाड़ियों में महिलाओं को कानून की जानकारी देकर घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया गया। अनुपमा मुजाल्दे ने बताया कि शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और लैंगिक घरेलू हिंसा होने पर शिकायत करनी चाहिए।

 बुरहानपुर जिला के  नेपानगर परियोजना के ग्रामो में आने वाली 16 आंगनवाड़ियों में चार दिवस तक विधिक जागरूकता शिविर लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक किया गया।  मुख्य बिंदु   जागरूकता अभियान: नेपा परियोजना के तहत 16 आंगनवाड़ियों में महिलाओं को कानून से संबंधित जानकारी दी गई।   घरेलू हिंसा के प्रकार: अनुपमा मुजाल्दे ने बताया कि शारीरिक, आर्थिक, मानसिक और लैंगिक घरेलू हिंसा के मामलों में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।  उद्देश्य: इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त करना और उन्हें घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित करना राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर की अध्यक्षा /प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती आशिता श्रीवास्तव जी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /न्यायाधीश श्री प्रेमदीप सांकला जी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी  सुश्री अनुपमा मुजाल्दे द्वारा आंगनवाड़ियों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार पूर्...

बुरहानपुर-इच्छापुर मार्ग पर एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है।

  बुरहानपुर जिले के इच्छापुर मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में इच्छापुर रोड पर  मिला शव सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । यह घटना शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 की सुबह 11:30 बजे कि है जिला अस्पताल में एक मृतक का पोस्टमार्टम हुआ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी मृतक शेख महबूब पिता खलील का शव मिला है सूचना के  मामले कि अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।    आप देख रहे है 👇

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से बुरहानपुर में धार्मिक पर्यटन को मिली नई उड़ान -9 करोड़ की लागत से विकसित हुआ मोहना संगम मंदिर 17 महीने में बदल गई तस्वीर......

प्रदेश पत्रिका :- खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से सूर्यपुत्र मां ताप्ती नदी का मोहना संगम धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो गया है। 17 महीने में धार्मिक स्थल की तस्वीर ऐसी बदली की अब भव्य और आकर्षक स्वरूप ले लिया है। प्राचीन मोहना संगम मंदिर को संगमेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है,लगभग 9 करोड़ की लागत से यहां मंदिर का जीर्णोद्धार, घाट, हॉल,पार्किंग, गार्डन, आकर्षक प्रवेश द्वार,शौचालय का निर्माण हो गया है पेयजल के लिए वाटर कूलर,बैठने के लिये बैंच भी लग गये हैं, पहुंच मार्ग भी जल्द बन जायेगा। शुक्रवार को सांसद ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। - विकास का वादा ज्ञानेश्वर दादा - सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने किया निरीक्षण - सांसद ने कहा जो कहा वह किया यह है भाजपा सरकार नदी में चलेंगी बोट, पार्क में लगेंगे झूले सांसद श्री पाटील ने बताया की यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार धार्मिक पर्यटन स्थलो का विकास कर रह...

नेपानगर विधानसभा के ग्राम तुकईथड में निर्माणाधीन रेलवे से जुड़े कार्यों का सांसद- विधायक ने किया निरीक्षण......

प्रदेश पत्रिका :-   खंडवा-अकोला रेलवे लाइन के निर्माणाधीन कार्य का खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम तुकईथड में निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस परियोजना में खंडवा से अकोला तक ब्रॉडगेज परिवर्तन शामिल है, जिसमें कुछ हिस्सों में गेज परिवर्तन पूरा हो चुका है और कुछ हिस्सों में काम चल रहा है। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने रेलवे अधिकारीयो को निर्देशित किया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। प्रधानमंत्री जी का माना आभार इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि देश के आजादी के बाद पहली बार मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा को रेलवे से जुड़े विकास कार्यों के लिये इतनी बड़ी राशि मिली है।रेल से जुड़ी कनेक्टिविटी से यात्रियों को जहां सुविधा मिलेगी वही व्यवसायिक और औद्योगिक विकास में भी वृद्धि ...

बुरहानपुर जिले में पर्यटन विकास और संभावनाएं हेतु केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र शेखावत से अर्चना चिटनिस ने की भेंट.....

प्रदेश पत्रिका :-   नई दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने केन्द्रीय संस्कृति व पर्यटन विभाग मंत्री गजेन्द्र शेखावत से मुलाकात कर बुरहानपुर जिले में पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में अनेक कार्यों और संभावनाओं को लेकर विभिन्न मांगे रखी। असीरगढ़ किला को यूनेस्को की सूची में सम्मिलित करने, कुंडी भंडारे को को स्थायी सूची में शामिल करने तथा बुरहानपुर में बन रहे श्री गुरूगोविंदसिंह मेमोरियल संग्रहालय का निर्माण कार्य की दूसरी किश्त जारी करने का आग्रह किया। इसी के साथ श्रीमती चिटनिस ने भारत सरकार में संस्कृति मंत्रालय के सचिव विवेक अग्रवाल से भी मुलाकात कर बुरहानपुर पर्यटन व संस्कृति के क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तार से विमर्श कर सहयोग के लिए आग्रह किया। कुंडी भंडारा को स्थायी सूची तथा असीरगढ़ किले को विश्व धरोहर की टैंटेटिव सूची में हो शामिल श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश के पांच स्मारकों को यूनेस्को की अस्थाई सूची में सम्मिलित किया गया है। इसमें बुरहानपुर का कुंडी भंडारा भी एक महत्वपूर्ण स्मारक के रूप में ध्यान रखते हुए यून...

बस ऑनर एवं चालक परिचालक की कराई परिचर्चा.....

माननीय सर्वोच् चन् यायालय व् दारा याचिका क्रमांक 295/2012 एस राजशेखरन बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में दिये गये आदेश दिनांक 17/04/2025 के पैरा 8 में आवेदन का निपटारा कर पैरा 9 में सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पारित आदेश की निरन् तरता में प्रमुखसचिव, म.प्र. शासन, श्रम विभाग एवं श्रमायुक् त,म.प्र. शासनव् दारा दिनांक 16/07/2025 को श्रमविभागीय अधिकारियों की आयोजित वीडियोकॉन् फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश अनुसारश्रम पदाधिकारी श्री कन् हैयालालमोरे व् दारा मोटर परिवहनकर्मकार अधिनियम, 1961 के परिपालन के संबंधमें बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर बस ऑनर एसोसिएशन बुरहानपुर' के समस् त पदाधिकारी एवं मोटर परिवहन मालिकों की बैठक आदर्श कॉलोनी, बुरहानपुर में स्थित सिद्धेश् वर मंदिर परिसर में ली गई। श्रम पदाधिकारी व् दारा उपस्थित सभी मोटर परिवहन मालिकों को माननीय सर्वोच् चन् यायालय के व् दारा पारित आदेश की विस् तृत जानकारी देते हुए मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम, 1961 के परिपालन हेतु परामर्श दिया गया । माननीय सर्वोच् च न् यायालय के आदेश के आलोक में वाहन दुर्घटनाओं के सामान् य कारण, वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के उपा...

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के प्रयास से मिलेंगी एक और सौगात- काचीगुड़ा भगत की कोठी ट्रेन का बुरहानपुर मैं होगा स्टॉपेज प्रयास तेज..

राजस्थानी और मुस्लिम समाजजनों के आग्रह पर सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से की बात - जोधपुर राजस्थान से हैदराबाद तक मिलेंगी रेल कनेक्टिविटी प्रदेश पत्रिका :-   नई ट्रेन काचीगुड़ा भगत की कोठी ट्रेन क्रमांक17605/06 का बुरहानपुर स्टेशन पर स्टॉपेज हो इसके लिए खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सांसद श्री पाटील ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से फोन पर चर्चा कर पत्र भी प्रेषित किया हैं। केंद्रीय रेल मंत्री ने विश्वास दिलाया की उपरोक्त मांग पर जल्द ही निर्णय लेकर यह सौगात दी जाएगी।  तीर्थ यात्रियों के लिए होंगी सुविधा सांसद द्वारा प्रेषित पत्र में कहा कि यह अत्याधिक हर्ष का क्षण है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी आपके द्वारा काचीगुड़ा भगत की कोठी ट्रेन संख्या 17605/06 (प्रतिदिन) नई ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है पूरे तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान के शहरों में हर्ष व्यक्त करने के समाचार आ रहे हैं। मेरे संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर जिले में बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज यहां निवासरत है ...

अर्चना चिटनिस ने किया निरीक्षण, नेहरू स्टेडियम में 3.28 करोड़ से होंगे निर्माण कार्य, बुधवारा मार्ग का शीघ्र होगा निर्माण

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों और बुुधवारा रोड पर निर्माणाधीन नाला एवं सड़क निर्माण कार्यांे का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने खेल प्रेमियों सहित क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी तथा निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खिलाड़ियों से किया संवाद श्रीमती अर्चना चिटनिस ने स्टेडियम ग्राउंड पर पेयजल सुविधा की व्यवस्था के लिए नगर निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि पुरानी पानी की टंकी अनुपयोगी हो गई है उसके स्थान पर नई पानी की टंकी का निर्माण करें। साथ ही स्टेडियम ग्राउंड की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए उपस्थित खिलाड़ियों से सुझाव लिए। साथ ही ग्राउंड पर व्यवस्थाओं का कोई भी दुरूपयोग न करे, यह भी सुनिश्चित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका त्वरित श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देश दिए। नेहरू स्टेडियम में 3.28 करोड़ से बनेग...

सरकारी महिला टीचर ने स्कूल के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट, हैरान कर रही वजह

  सरकारी महिला टीचर ने स्कूल के अंदर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर दे दी जान, छोड़ा सुसाइड नोट, हैरान कर रही वजह बलिया में टीचर ने स्कूल भवन के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। इस खबर से हर कोई हैरान है, पढ़िए पूरी खबर। यूपी के बलिया से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक महिला टीचर ने स्कूल परिसर के अंदर अपने दुप्पट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की खबर लगते ही सभी लोग सकते में हैं। स्कूल में शोक की लहर है। परिजन को इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है, अभी तो उनकी बेटी सरकारी टीचर की ट्रेनिंग ले रही थी। सबकुछ ठीक था, अचानक इस घटना ने एक की पल में सबकुछ तबाह कर दिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, उसमें महिला टीचर ने इसके पीछे की वजह के बारे में बताया है, हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में खुलासा नहीं किया है। चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है। दरअसल, बलिया स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्कूल की 25 साल की प्रशिक्षु अध्यापिका का कथित तौर पर किसी से प्रेम संबंध था, इसी प्रेम संबंध को लेकर परिजन ने कथित तौर पर टीच...

कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कार्यालयीन दस्तावेजों का संधारण व्यवस्थित रखें। औषधालयों में दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहे, यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गुरुवार को जिला आयुष अधिकारी को दिए। विदित है कि गुरुवार को कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल मौजूद रही। कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने आवश्यक जानकारी प्राप्त की। विभाग द्वारा की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अधीनस्थ संस्थाओं द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी प्रति दिवस देवे। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें साथ ही सार्थक ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला पंजीयक कार्यालय का भी भ्रमण किया। उन्होंने कार्यों की जानकारी ली एवं उपस्थितजनों से संवाद भी किया। इस अवसर पर जिला पंजीयक श्री तोमर सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।                 ...

थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा जुआ अड्डे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात व्यक्तियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार 52 ताश पत्ते एवं 17,700 रूपये जप्त...

  बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना पुलिस ने बुधवार देर रात घोसीवाडा फाटा जैनाबाद स्थित एक ढाबे के पीछे झाड़ियों में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर छापा मारकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया।  शिकारपुर पुलिस की जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई, सात गिरफ्तार शिकारपुर पुलिस ने जुआ के एक अड्डे पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए सात व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 52 ताश के पत्ते और ₹17,700 नकद ज़ब्त किए हैं. यह कार्रवाई जुए के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है और इससे अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को एक कड़ा संदेश मिला है. गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आप देख रहे हैं 👇 

ICICI Prudential Life Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में 34% उछला मुनाफा, प्रीमियम ग्रोथ और कम खर्चों से मिला फायदा

  ICICI Prudential Life Q1 Results: अप्रैल-जून तिमाही में 34% उछला मुनाफा, प्रीमियम ग्रोथ और कम खर्चों से मिला फायदा मुंबई, 17 जुलाई, 2025 – ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1 FY26) के लिए अपने शानदार वित्तीय परिणामों की घोषणा की है, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा (profit after tax) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 34% बढ़कर ₹302 करोड़ हो गया है. यह वृद्धि मुख्य रूप से मजबूत प्रीमियम ग्रोथ और परिचालन खर्चों में कमी के कारण हुई है. प्रमुख बिंदु:  मुनाफे में उछाल: कंपनी का शुद्ध मुनाफा Q1 FY25 के ₹225 करोड़ से बढ़कर Q1 FY26 में ₹302 करोड़ हो गया है, जो 34% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.  प्रीमियम आय में वृद्धि: कुल प्रीमियम आय 8.1% बढ़कर ₹8,954 करोड़ हो गई है, जबकि पिछले साल यह ₹8,284 करोड़ थी. नेट प्रीमियम आय भी 8% बढ़कर ₹8,503 करोड़ हो गई, जिसमें सिंगल प्रीमियम में 20% का उछाल देखा गया. ग्रुप पॉलिसियों से प्राप्त उच्च प्रीमियम भी इस वृद्धि में सहायक रहे हैं.  खर्चों में कमी: कंपनी ने परिचालन खर्चों में 10.1% की कमी दर्ज की है,...

अर्चना चिटनिस ने पुरूषार्थी स्कूल का निरीक्षण कर बच्चों को पढ़ाया पाठ, अधिकारियों को दिए निर्देश।

प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने शासकीय पुरूषार्थी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्रीमती चिटनिस ने विद्यालय कक्ष और परिसर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए। साथ ही कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से रूबरू होकर उनसे प्रश्न पूछकर उनका हालचाल जाना।  प्राथमिक शाला की बालिकाओं से निबंध के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें निबंध कैसा लिखे, पाठ पढ़ाया। साथ ही 2 व 5 का पहाड़ा पूछा तो अगली कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से कविता पाठ पर चर्चा की। उन्हें रविन्द्रनाथ टैगोर की कविता ‘‘देश की माटी-देश का जल‘‘ का स्मरण कराकर सामूहिक वाचन कराया। विद्यालय में कमियों-सुविधाओं के बारे में विद्यार्थियों और शिक्षकों से जानकारी ली। श्रीमती चिटनिस ने विधायक निधि से स्वीकृत किए गए 10 लाख रूपए की लागत की विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल और आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण कर भूमि आवंटन हेतु तहसीलदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स...

जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में #समय_सीमा की बैठक संपन्न हुई

प्रदेश पत्रिका :- जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में #समय_सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाईन, पीएम आवास, स्वरोजगार योजना, आयुष्मान कार्ड, ई-केवायसी, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, पौधारोपण, पीएम विश्वकर्मा योजना, राजस्व वसूली, जन-जल योजना, न्यायालय प्रकरण, जुर्माना वारंट वसूली, राशन वितरण, ई-ऑफिस, सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर उनके शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।  कलेक्टर श्री सिंह ने पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग सहित अन्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए निदेशित किया कि प्रति सप्ताह की प्रगति से अवगत करायेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। वही पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों का मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिये गये। समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देशित करत...