प्रदेश पत्रिका:- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर बीजारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में तहसील नेपानगर के ग्राम डवाली खुर्द में प्रशासन एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से पलाश के 20 हजार बीजों का रोपण किया गया। वहीं तहसील खकनार के ग्राम नीमपड़ाव में पलाश के 1 लाख बीज लगाये गये। बीजारोपण कार्यक्रम में एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों, गौलोक धाम खड़कोद के विद्यार्थीगण, सरस्वती शिशु मंदिर बोदरली, एटीएम पब्लिक स्कूल बोदरली, शासकीय हाईस्कूल चाकबारा के विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एवं ग्रामीणजनों द्वारा आगे आकर सहभागिता की गई। आप देख रहे हैं 👇