
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुलभ और सुनियोजित तरीके से संधारण हेतु मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की जा रही है। ग्राम बोहरडा में विद्युत उपकेंद्र आरम्भ होने से बोहरडा सहित आसपास के सभी ग्रामों के लोग लाभन्वित होंगे और क्षेत्र के लोगों की निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही उपभोक्ताओं को कम वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी और विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ होगी।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि वर्ष 2008 उपरांत बिरोदा ग्रीड, रायगॉव ग्रीड, पुराना पावर हाउस ग्रीड तथा वर्ष 2013 से 2025 दौरान लोनी ग्रीड, जसौंदी ग्रीड, मोहद ग्रीड, कलेक्ट्रेट ग्रीड का निर्माण किया गया। इसी प्रकार विशेष प्रयासों के परिणाम स्वरूप 33/11 के 18 नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की गई। 33 नए अतिरिक्त विद्युत पावर ट्रांसफार्मर लगाए गए तो 11730 नए विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई। 33 केव्ही की लाईन 160.51 किलोमीटर, 11 केव्हीए लाईन 3568.81 किलोमीटर एवं निम्नदाब विद्युत एलटी लाइन 1349.99 किलोमीटर नई लाईन बिछाई गई है।
बुरहानपुर में बिजली के क्षेत्र में अर्चना चिटनिस के कार्यकाल में क्रांतिकारी कदम
कर्मठ, लगनशील, इरादे की पक्की और सौम्य भाजपा की कद्दावर नेत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस के जहन में सिर्फ एक ही धुन सवार रहती है और वो बुरहानपुर के चौमुखी विकास की। कृषि, बिजली, सिंचाई और सड़क सहित हर विषय पर श्रीमती चिटनिस की दूरदर्शी सोच ने बुरहानपुर को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल किया है। श्रीमती चिटनिस के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि 2008 से 2025 तक बुरहानपुर में बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए है। वर्ष 2011 के पहले ट्रांसफार्मर का डिपो बड़वाह मंे हुआ करता था जिसके कारण ट्रांसफार्मर 8 से 10 दिन बाद नए ट्रान्सफार्मर उपलब्ध होते थे। जिसकी वजह से किसानों की फसले खराब होती थी। बुरहानपुर प्रदेश का एकमात्र जिला है जिसमें केले की फसल होती है। केले की फसल को ग्रीष्म ऋतु में लगातार सिंचाई की आवश्यकता होती है। प्रतिदिन लगभग 35 लीटर पानी प्रति पौधा देना होता हैं। लगातार तीन दिन यदि पानी नहीं दिया गया तो फसल प्रभावित होती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए बुरहानपुर में ट्रांसफार्मर का डिपो स्थापित किया गया। जिले में डिपो आने के बाद तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो जाता है और कोई फसल भी प्रभावित नहीं होती है।
ये रहे उपस्थित।
लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्काे, उपाध्यक्ष गजानन महाजन, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, दिलीप श्रॉफ, बलराज नावानी, नरहरी दीक्षित, वीरेन्द्र तिवारी, विनोद कोली, दीपक महाजन, ईश्वर महाजन सहित समस्त जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment