जिले के चिन्हित 116 ग्रामों में निवासरत् पात्र हितग्राहियों को लाभप्रदान किये जाने हेतु विशेष शिविर.....
प्रदेश पत्रिका:- भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जनमन अंतर्गत एवं कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 जून से 30 जून, 2025 तक जिले के चिन्हित 116 ग्रामों में निवासरत् जनजातीय वर्ग के पात्र हितग्राहियों को जमीनी स्तर पर लाभप्रदान किये जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
बुरहानपुर जिले में निर्धारित कैलेण्डर अनुसार 23 जून को ग्राम चोखंडिया, बालापाठ, सातोड, मोन्द्रा, रामाखेडाकला, खातला, खातला वनग्राम एवं जलान्द्रा में सफलतापूर्वक शिविर आयोजित रहे। वहीं आयोजित शिविरों की श्रृंखला में 24 जून को ग्राम रामाखेड़ाखुर्द, जामपानी, रायतलाई, साजनी, अमुल्लाकला, बदनापुर, पुरा में शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार आगामी दिवसों में आयोजित किये जाने वाले शिविरों का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राही ले सके इस हेतु शिविरों का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रसार-प्रसार भी किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment