सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि,अधिकारी व स्कूली बच्चों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर कृषि उपज मंडी परिसर बुरहानपुर में भव्य सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योग संदेशों के एलईडी प्रसारण से हुई, जिसे सभी ने ध्यानपूर्वक सुना।
योग प्रशिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान व अन्य योगासन कराए गए। यह आयोजन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामूहिक अनुशासन और ऊर्जा का प्रतीक बना।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना एवं भारत की प्राचीन परंपरा को बढ़ावा देना रहा। योग के प्रति जन-जागरूकता फैलाने हेतु इस अवसर पर स्लोगन व प्रेरणादायक वक्तव्यों के माध्यम से संदेश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , नगर पुलिस अधीक्षक,एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी योगाभ्यास कर आम जनता को योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का संदेश दिया।
Comments
Post a Comment