अर्चना चिटनिस की पहल- बुरहानपुर में खादी ग्रामोद्योग गतिविधियाँ शीघ्र होगी प्रांरभ, 550 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
![]() |
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस |
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की विशेष पहल पर बुरहानपुर में मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, भोपाल द्वारा खादी ग्रामोद्योग केन्द्र की स्थापना की जाएगी। जिससे क्षेत्र के 550 से अधिक स्थानीय महिलाओं एवं अन्य कारीगरों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। इसके पूर्व शाहपुर स्थित रेशम केन्द्र में जून माह से खादी ग्रामोद्योग की गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी। प्रारंभ में इस रेशम केन्द्र पर 50 चर्खे एवं 10 लूम की स्थापना की जा रही है।
केन्द्र की स्थापना हेतु 50 लाख का प्रस्ताव किया तैयार
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले में मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का खादी उत्पादन संबंधी कोई भी केन्द्र संचालित नहीं है। अतिशीघ्र बुरहानपुर में बोर्ड द्वारा खादी उत्पादन सह विक्रय केन्द्र स्थापित किया जाएगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि रेशम केन्द्र परिसर में बोर्ड द्वारा खादी उत्पादन केन्द्र प्रारंभ करने का प्रस्ताव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित स्फूर्ति योजनान्तर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त कर किया जाना प्रस्तावित है। स्फूर्ति योजनांतर्गत केन्द्र स्थापना हेतु राशि 50 लाख की कार्ययोजना/ प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके अंतर्गत 400 चर्खे एवं 80 लूम स्थापित किए जाकर केन्द्र के माध्यम से लगभग 550 स्थानीय महिलाओं एवं अन्य कारीगरों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। स्फूर्ति योजना के प्रावधान अनुसार 90 प्रतिशत राशि केन्द्र शासन एवं 10 प्रतिशत राशि राज्य शासन को वहन करनी होगी। राज्य शासन द्वारा इसके बोर्ड बोर्ड के बजट में आवश्यक प्रावधान स्वीकृत किया गया है।
रेशम केन्द्र में 50 चर्खे एवं 10 लूम का सेटअप किया स्थापित
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि स्फूर्ति योजनांतर्गत स्वीकृति का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया जा रहा है। प्रस्ताव प्रेषित करने के उपरांत स्वीकृति अनुसार केन्द्र संचालन संबंधी कार्यवाही की जाएगी। इस प्रक्रिया में समय लगने को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में बुरहानपुर में रेशम उत्पादन केन्द्र परिसर में रेशम संचालनालय से प्राप्त भवन में 50 चर्खे एवं 10 लूम का सेटअप स्थापित किया गया है। अतिशीघ्र खादी वस्त्रों का उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा।
Comments
Post a Comment