![]() |
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस |
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेेद महाविद्यालय और चिकित्सालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु लगातार प्रयत्नशील है। इसी तारतम्य में श्रीमती चिटनिस के प्रयासों के परिणाम स्वरूप महाविद्यालय-चिकित्सालय पहुंच मार्ग हेतु करीब 67 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्रीमती चिटनिस ने बताया कि ग्राम मोहम्मदपुरा स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय में छात्र-छात्राओं और रोगियों को आवागमन में मुख्य मार्ग से पहुंचने हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको दृष्टिगत रखते हुए लगभग 1 किलोमीटर मार्ग निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। करीब 67 लाख रूपए की लागत से 20 फिट चौड़ा और एक किलोमीटर लंबा सीमेंटीकृत मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस हेतु विधायक निधि और महाविद्यालय की राशि से स्वीकृति दी गई है। मार्ग निर्माण होने से यहां आने वाले रोगियों, छात्र-छात्राओं, स्टॉफ सहित अन्य नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिल सकेंगी।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2024 को भोपाल में हुई महाविद्यालय की साधारण सभा की बैठक में चिकित्सालय एवं महाविद्यालय को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु अनेक निर्णय पारित किए गए थे। जिसमें मुख्य रूप उक्त मार्ग निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई थी।
Comments
Post a Comment