बुरहानपुर सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 75 स्कूली बसों की जांच की गई
बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशाानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित विभिन्न वाहनों की सतत् रूप से जांच की जा रही है। इसी श्रृंखला में शनिवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली बसों की जांच की गई।
इस दौरान नेहरू मॉन्टेसरी, अर्वाचीन इंडिया तथा मेक्रो विजन एकेडमी आदि स्कूलों की लगभग 75 बसों के दस्तावेज जैसे- परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्रायविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, नंबर प्लेट, ड्रायवर/कण्डक्टर वर्दी, फस्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्पीड गर्वनर, पैनिक बटन आदि की जांच की गई।। सभी बसों के परमिट, फिटनेस, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और प्रदूषण प्रमाण पत्र सही पाए गए।
जांच में 1 स्कूल बस में आपातकालीन दरवाजे पर सीट लगी पाई जाने के कारण 5000 रूपये का दण्ड वसूल किया गया। जांच दल में तहसीलदार बुरहानपुर श्री प्रवीण ओहरिया, परिवहन विभाग से श्री विक्रम सिंह ठाकुर, श्री सी.एस.बाथम, यातायात सुबेदार श्री नागेन्द्र सिंह ठाकुर सहित यातायात पुलिस टीम सहित अन्य शामिल रहें।
बीते कुछ दिन में स्कूल बसों के साथ हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए, मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में जिला प्रशासन ने एक सुरक्षा बैठक का आयोजन किया। इसका उद्देश्य स्कूल बसों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर था। यहां जिला कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशानुसार हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने स्कूल बस संचालकों, प्राचार्यों व स्थानीय प्रतिनिधियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत जारी कमी पाए जाने पर होगी कड़ी वैधानिक कार्रवाई
वहीं इस बैठक को लेकर बुराहनपुर अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने बताया की, इस दौरान महिला सुरक्षा व साइबर अपराध पर भी जागरूकता दी गई। साथ ही छात्रों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर साझा किए गए। बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पहले बसों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करना था। हमने सभी स्कूल बस संचालकों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए हैं, जिसके बाद अब उनकी लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी, और उनमें कमी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट से भी दिशा निर्देश मिले हैं । जिनके पालन में यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर हम रोजाना ही बसों की चेकिंग कर रहे हैं, और इनमें कमी पाए जाने पर इन्हें थानों में खड़ा करवाया जाएगा, और स्कूल बस संचालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment