अहमदाबाद प्लेन क्रैश : बुरहानपुर के मीडिया साथियों ने दी श्रद्धांजलि, परमानंद गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में हुआ भावपूर्ण आयोजन ।
प्रदेश पत्रिका :- अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की अकाल मृत्यु ने न सिर्फ उनके परिवारों को, बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया। इसी दुखद घटना पर बुरहानपुर के समस्त मीडिया साथियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा परमानंद गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित की गई, जहाँ जिले के सभी पत्रकार साथी एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान सभी मीडियाकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। चारों ओर का माहौल शोकाकुल था और हर चेहरा गम में डूबा नजर आया।
सभी पत्रकार साथियों ने एक सुर में शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम सभी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को चिरशांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें।
इस श्रद्धांजलि सभा में बुरहानपुर के सभी मीडिया साथी उपस्थित रहे और एकजुट होकर अपने पत्रकार धर्म का पालन करते हुए शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े दिखे। इस अवसर पर ।
गणेश दुगने,गोपाल देवकर,महेश मावले, दुर्गेश शर्मा, बंटी नागौरी,संजय दीक्षित, संदिप परोसा, राजूसिंह राठौड,मौसिम तड़वी, हिफाज़त अली,फैसल समरोज़,विनोद लोंढे, नवीन आड़े, राहुल इंगले, मोहम्मद इमरान,सोहेल खान,ईश्वर यादव,वसीम शेख,सोहेल अहमद,राकेश पूर्वे,भगवान दास शाह समाज सेवी मे हर्षित सिंह ठाकुर ठाकुर,बलराज नावानी,दत्तू मेढे,ओम आजाद उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment