प्रदेश पत्रिका :- नेपानगर में केन्द्र की भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्येक मण्डल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शनिवार को नेपानगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व महापौर अनिलभाऊ भोसले ने सर्वप्रथम 2 दिन पुर्व गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में असमय अपने प्राण गवाने वाले नागरिकों एंव गुजरात के पुर्व मुख्यमंत्री स्व. विजय रूपाणी जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की । उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व महापौर अनिलभाऊ भोसले ने कहा की पिछले 11 वर्षों से देश में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार कार्यरत हैं। हमारी सरकार की संकल्पना है सशक्त सुरक्षित एंव विकसित भारत।
'विकसित भारत' सिर्फ एक योजना नहीं एक सपना है।
वो सपना जिसका मतलब केवल आर्थिक विकास नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के सपनों का और उम्मीदों का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हर भारतीय के समक्ष अमृत काल की रूपरेखा प्रस्तुत की। अमृत काल भारत की आजादी के 75 वर्ष से 100 वर्ष तक की यात्रा है जो विकसित भारत की मजबूत नींव रखने का युग है।
अमृत काल में देश हर क्षेत्र-
शिक्षा स्वास्थ्य कृषि टेक्नोलॉजी और पर्यावरण में लगातार प्रगति कर रहा है ।हमारा लक्ष्य केवल आर्थिक विकास नहीं बल्कि एक शक्तिशाली भारत बनाना है ।जो विश्व मंच पर मजबूती से अपनी आवाज बुलंद करें। विकसित भारत का मिशन केवल मोदी सरकार का नहीं है। बल्कि यह 140 करोड़ भारतीयों की साझा प्रतिबद्धता है। हर नागरिक की भागीदारी से ही हम इसे सफल बना सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विकसित भारत हेतु दिए गए पंच प्रण 'विकसित भारत' का लक्ष्य,गुलामी की मानसिकता से मुक्ति,अपनी विरासत पर गर्व ,एकता और नागरिक कर्तव्य देश की प्रगति के लिए मार्गदर्शक सिद्धांत है ।यह प्रण हमें जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देते हैं ।इन्हें अपना कर ही हम एक मजबूत आत्मनिर्भर और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं।
अनिल भोसले ने अपने उद्बोधन में आगे कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के नेतृत्व में सशक्त भारत सुरक्षित भारत का सपना साकार हुआ है ।जहां आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की गई है ।रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सामाजिक शक्ति को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा कर भारत ने अपनी सुरक्षा को अटूट बनाया है।
भाजपा सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली और सम्मानित सुरक्षा स्तंभ के रूप में स्थापित किया है ।यही सशक्त भारत सुरक्षित भारत का सच है ,जहां विकास और सुरक्षा एक साथ मजबूत हो रहे। 2019 में भारत ने एंटी सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण कर अंतरिक्ष युद्ध क्षमता में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की इससे भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह अपने आंतरिक्ष संसाधनों की रक्षा कर सकता है और वैश्विक अंतरिक्ष शक्ति संतुलन में एक निर्णायक भूमिका निभा सकता है। आकाश, ब्रह्मोस ,अग्नि और निर्भय जैसे मिसाइल का सफल परीक्षण भारत की बढ़ती सामरिक ताकत और रक्षा आत्म निर्भरता का प्रमाण है ।
राफेल विमान के आगमन और एस 400 प्रणाली की तैनाती से भारत की वायु सुरक्षा अजय बनी है ।यह एक ऐसा भारत है जो न केवल सीमाओं की रक्षा कर सकता है ,बल्कि शांति बनाए रखने के लिए सक्षम शक्ति के रूप में भी खड़ा है। बीएसएफ और आईटीबीपी को अब अत्याधुनिक बॉडी आरमौर ,ड्रोन और थर्मल इमेजिंग उपकरणों से लैस किया गया है। यमन युद्ध हो या यूक्रेन संघर्ष अफगानिस्तान संकट हो या प्राकृतिक आपदा मोदी जी की सरकार ने हर बार तत्परता से ऑपरेशन राहत ऑपरेशन गंगा और देवी शक्ति जैसे अभियानों के जरिए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया यह अभियान न सिर्फ राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है ।बल्कि एक जिम्मेदार और संवेदनशील राष्ट्र की छवि भी प्रस्तुत करते हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 11 वर्षों के नेतृत्व में भारत ने साबित किया है कि आतंकवाद पर कब कोई समझौता नहीं होगा ऑपरेशन सिंदुर इसका ताजा और ऐतिहासिक उदाहरण है ।अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 100 से अधिक आतंकियों का सफाया कर दिया और उसके 9 एयरबेस ध्वस्त कीए है। जब पहलगाम में निर्दोषों पर हमला हुआ भारत में केवल शोक नहीं मनाया बल्कि ठोस और सख्त रणनीति अपनाई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीरो टॉलरेंस नीति ने आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई को राष्ट्रीय संकल्प बना दिया 11 वर्षों में मोदी जी ने संवेदनशीलता के साथ-साथ कठोर फैसले लेने की अपनी प्रतिबद्धता बार-बार साबित की है।
ऑपरेशन सिंदूर विकसित भारत का प्रतीक है जो आत्मरक्षा और आत्मसम्मान से भरपूर है । थल सेना वायु सेना और नौ सेना की समन्वित कार्यवाही ने दिखाया कि भारत केवल प्रतिज्ञा नहीं बल्कि नेतृत्व करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23622 करोड़ तक पहुंच गया है ।साथी स्वदेशी हेलीकॉप्टर प्रचंड मिसाइल सिस्टम आकाश और ब्रह्मोस का इस्तेमाल कर सेना ने अपने दुश्मनों को तबाह कर दिया ।मोदी जी के साहस और दूरदर्शी विजन के चलते ही भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर 7 म ई2025 में पीओके और पाकिस्तानी धरती पर 9 आतंकवादी कैंप और 11 एयरबेस तबाह किए हैं। कांग्रेस के शासनकाल में देश ने वह भयावह दिन देखे हैं जब एक के बाद एक आतंकी हमले होते थे और कांग्रेस सरकार हाथ पर हाथ धरे बेठी रहती थी ।
मुंबई का 26/ 11 हमला हो ,पुणे की जर्मन बेकरी या दिल्ली हाई कोर्ट का आतंकी हमला हर जगह भारतीय नागरिक लहू लुहान हुए। और दिल्ली की सत्ता में बेठी कांग्रेस सरकार सिर्फ शोक संदेश भेजती थी कार्रवाई की बात तो दूर पाकिस्तान का नाम लेने से भी कतराती थी ।इतना ही नहीं कांग्रेस के 10 सालों में 53 बड़े आतंकी हमले हुए यह वही कांग्रेस है जिसने राष्ट्र की सुरक्षा को तृष्टिकरण की राजनीति के अधीन कर दिया।
जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है। भारत की राजनीति में एक ऐतिहासिक बदलाव आया है। अब भारत केवल सुनता नहीं है जवाब देता है, सीधा कठोर और निर्णायक, उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक और अब हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर इन सभी कार्यवाही में भारत की सैन्य ताकत और राजनीतिक इच्छा शक्ति को दुनिया के सामने रखा है
।भारत की सरकार ने सिद्ध कर दिया है कि आतंक के खिलाफ सिर्फ बातें नहीं ठोस कदम भी उठाए जाते हैं अब भारत डरता नहीं है अब भारत डटकर जवाब देता है। यह वही कांग्रेस है जिसने आतंकियों को प्रधानमंत्री कार्यालय में बुलाकर सत्कार किया उपहार भेजे और उनसे संवाद किया। आज देश भाजपा के साथ खड़ा है क्योंकि भाजपा भारत की सुरक्षा स्वाभिमान और सशक्तिकरण की गारंटी है।
पूर्व महापौर भोसले ने आगे बताया कि राष्ट्र की सुरक्षा के साथ-साथ भाजपा सरकार सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए भी प्रतिबद्ध है। 16000 से अधिक जन औषधि केंद्रो के माध्यम से आवश्यक दवाइयां 50 से 90% कम कीमत पर उपलब्ध है जिससे आम परिवारों ने 38000 करोड रुपए की बचत की है अब यह दवा बन गई है बचत का जरिया। मोदी सरकार ने शिक्षा का अमृत काल शुरू किया है जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक कौशल विकास अब कोई विशेषाधिकार नहीं बल्कि हर युवा का अधिकार बन चुका है।
देश में 136 वंदे भारत ट्रेन चलाकर मोदी सरकार ने भारतीय रेल को नई दिशा दी है,मेट्रो रेल की लंबाई 4 गुना हो चुकी है और 86 नए हवाई अड्डे चालू किए गए हैं ।मोदी सरकार ने भारत को सच में गतिशील राष्ट्र बना दिया है। आज 99% ग्रामीण सड़के मुख्य सड़क से जुड़ चुकी है और 2025 में रिकॉर्ड 34 किलोमीटर प्रतिदिन की दर से हाईवे का निर्माण हुआ है ।भारत की भौतिक कनेक्टिविटी में आया है ऐतिहासिक बदलाव तभी संभव है जब देश में भाजपा सरकार है। अमृत काल महिला सशक्तिकरण का युग है , उज्ज्वला और मुद्रा योजना से माता बहनों को असली ताकत मिली है। मोदी जी ने महिलाओं को राष्ट्र की शक्ति माना है ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि ,जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं ने सरकार का फोकस अंतिम व्यक्ति तक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से हर गरिब को पक्की छत मिली है। उसी प्रकार इसरो ने 2023 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास सफल शॉफ्ट लैंडिंग कर भारत को वैश्विक अंतरिक्ष शक्तियों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर दिया है। यह उपलब्धि न केवल एयरोस्पेस नेविगेशन और रोबोटिक्स में भारत की तकनीकी क्षमता को दर्शाती है बल्कि यह विकसित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले भारत का प्रतीक है।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुभानसिंग चौहान,मण्डल अध्यक्ष विक्रम चौहान,पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधु चौहान, संतोष राखोंडे, मनोज माहेश्वरी ,छोटु यादव सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment