प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित रही। बैठक मे कलेक्टर श्री सिंह ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और प्रसव केंद्र पर स्टॉफ नर्स की नियमित ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान निरामय अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी सुपरवाईजर को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में समन्वय कर कार्याे मेें तेजी लायी जाये। यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाये, लापरवाही बरतने पर संबंधी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मेडिकल ऑफिसर्स के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं संबंधितों को गा्रमीण क्षेत्रांतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से खोलने एवं सतत् रूप से निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.फूँकवाल द्वारा मातृ मृत्यु, टीकाकरण की जानकारी प्रदान की गई। बैठक में टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर्स, डॉक्टरर्स, स्टॉफ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment