कांग्रेस के सृजन कार्यक्रम के तहत जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर बैठको का दौर चालू हुआ
यह कार्यक्रम 3 जुन को भोपाल मे राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान की शुरूवात की जिसका उद्देश्य संगठन को और मजबूत करने तथा सक्रिय बनाने शुरू किया गया है।
दिल्ली और भोपाल से तीन सदस्यीय टीम आब्जर्वर्स नियुक्त किए गए। जो ब्लॉक तथा जिले मे अपने - अपने स्तर पर खोजबीन और वन-टू-वन चर्चा कर जिला अध्यक्षो को खोज रही है।
इसी तरह जैस्वाल इन बजाज जोड सांवली मे असम से आये अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक, भा.,रा.कां से संबंधित राजनीतिक पत्रकार,लेखक एवं असम से पुर्व सांसद श्री अब्दुल खलीक से ब्लाॅक सौसर के संगठन पदाधिकारी ने मुलाकात कर संगठन के संबंध मे चर्चा की गई।
इस अवसर पर डॉ.राजेन्र्द यमदे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौसर, श्री वसंता चौधरी समन्वयक जिला किसान कांग्रेस संगठन, जनार्दन टापरे अध्यक्ष जिला सेवादल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ढोबले वकील दिलीप तुलसीराम गुर्वे अध्यक्ष ब्लॉक किसान कांग्रेस आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment