राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न - कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न विषयों पर गहनता से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में राजस्व वसूली, फॉर्मर रजिस्ट्री, लैण्ड आरओआर लिंकिंग, वन ग्राम से राजस्व ग्राम, नामांत्रण पत्र, मासिक पत्र, जल गंगा संवर्धन अभियान, निर्माणा कार्यों की प्रगति, लोक सेवा ग्यारंटी के प्रकरणों का निराकरण, सीएम हेल्पलाईन, सीमांकन एवं फेंसिंग, अवैधा उत्खनन, जुर्माना वांरट वसूली, हिट एण्ड रन प्रकरणों की रिपोर्ट, भूमि आवंटन प्रकरणों के प्रतिवेदन, प्राकृतिक आपदा से हुई नुकसानी की मांग इत्यादि विषयों पर गहनता से समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये।कलेक्टर श्री सिंह ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि, जिले में संचालित स्कूली बसों एवं वाहनों का निरीक्षण किया जाये। वहीं उन्होंने अवैध कॉलोनियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने हेतु भी आदेशित किया। बैठक में आधार अपडेशन कार्य में प्रगति बढ़ाने के लिए चिन्हित क्षेत्रों में कैम्प लगाकर कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अपर कलेक्टर सुश्री सपना जैन, एसडीएम श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य राजस्व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment