कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन हेतु...।
प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान अंतर्गत पर्यावरण संवर्धन हेतु जिले में पौधारोपण एवं बीजारोपण कार्य सतत् रूप से जारी है। इसी क्रम में बुधवार को अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान के मार्गदर्शन में धुलकोट क्षेत्र के ग्राम हसनपुरा के पटेलपुरा स्थित पहाड़ी पर शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पलास के बीज लगाये गये।
इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। अधिकारियों द्वारा पलाश के बीज व पौधे के फायदे बताते हुए सभी से पलाश के बीज लगाने करने की अपील की गई। बीजारोपण अभियान में डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला, उपसंचालक कृषि विभाग श्री एम.एस.देवके, महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सोलंकी, वन विभाग सहित आंगनवाडी कार्यकता एवं ग्रामीणजनों द्वारा सहभागिता की गई।
Comments
Post a Comment