श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बोरसल और अन्य गांवों में किसानों से की चर्चा आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का किया निरीक्षण
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर क्षेत्र में विगत दिनों आए आंधी-तूफान एवं बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की तथा खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण किया। श्रीमती चिटनिस ने इस मामले में उच्चाधिकारियों से चर्चा कर आंधी-तूफान से प्रभावित खेतों में फसलों का आंकलन करने की बात कही और किसानों को आश्वासन दिया कि नुकसान की भरपाई हेतु वह हर संभव मदद करेंगी। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ अनेक जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण व कृषकगण मौजूद रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम बोरसल सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की तथा खेतों में जाकर आंधी-तूफान एवं वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतत् प्रयास करेंगी और राहत दिलाएगी।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ एसडीएम श्रीमती पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार गोविंदसिंह रावत, शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, मंडलाध्यक्ष नितीन महाजन, आकाश राखोंडे, वैभव महाजन, फिरोज तड़वी, दिवाकर सपकाले, गणेश राठौर, डॉ.विनोद महाजन, शिवाजी पाटिल, डॉ.सुनिल महाजन, विनोद राठौर एवं अनिल पाटिल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कृषकगण उपस्थित रहे।
दौरान उन्होंने किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं एवं सुझावों पर चर्चा की।
चिटनिस ने किसानों से उनकी फसलों, सिंचाई सुविधाओं, खाद-बीज की उपलब्धता और कृषि से संबंधित अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात की। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी और उनसे इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य किसानों की वास्तविक स्थिति को समझना और उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना था ताकि उनके लिए बेहतर नीतियां बनाई जा सकें। श्रीमती चिटनिस ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों और सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
यह दौरा श्रीमती चिटनिस की जनसंपर्क अभियान का हिस्सा था, जिसके तहत वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद कर रही हैं।
Comments
Post a Comment