प्रदेश पत्रिका :- लीनेस क्लब उड़ान ने आकृति योगा क्लासेस में योग दिवस मनाया, पुरी दुनिया में 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम थी – "Yoga for Self and Society" (स्वयं और समाज के लिए योग), जो व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज में सामूहिक संतुलन और सहयोग की भावना को बढ़ावा देती है।

क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया योग हमारी सांस्कृतिक धरोहर है योग भारत की देन है जिससे आज पूरी दुनिया अपना रही है योग से दुनिया में बढ़ती हुई डायबिटीज, बीपी, थायराइड, यहां तक की कैंसर जैसी भयानक बीमारी भी ठीक हो सकती है।
योग स्पेशलिस्ट प्रणोती सोनी ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मैं पिछले 13 वर्ष से योग पर कार्य कर रही हूं योग हमारे तन और मन को शुद्ध करने का कार्य करता है योग करने से हमारे विचारों में शुद्धिकरण आता है और हमारे शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए योग महत्वपूर्ण है।

Comments
Post a Comment