प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों में आयुष विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर निःशुल्क चिकित्सा सेंवाएं प्रदान की जा रही है। इसी श्रृंखला में अभियान अंतर्गत बुधवार को ग्राम साईंखेड़ाकलां, बसाली, भौराघाट, नांदुराकलां में आयोजित शिविरों में आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा हेतु स्टॉल लगाए गए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ.कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर के माध्यम से लगभग 146 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आयुष औषधियों से चिकित्सा की गई।
इस दौरान ग्रामीणजनों को संतुलित आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, नियमित योग एवं प्राणायाम करने से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी देकर अवगत कराया गया। शिविरों के माध्यम से आयुष विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2025 की थीम ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य’’ का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शिविर में आने वाले हितग्राहियों को औषधीय पौधों के गुण व महत्व के बारे में भी बताया गया तथा आयुष चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक किया गया।
Comments
Post a Comment