कुंडी भंडारा स्थित सतपुड़ा की पहाड़ियों को वनों से आच्छादित करने हेतु अर्चना चिटनिस के नेतृत्व में ‘‘बीजारोपण से जल संरक्षण‘‘ अभियान का शुभारंभ...।
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत बुरहानपुर में कुंडी भंडारा के दक्षिण में स्थित सतपुड़ा की पहाडि़यों को वनों से आच्छादित करने हेतु ‘‘बीजारोपण से जल संरक्षण‘‘ अभियान का आयोजन 22 जून रविवार को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत प्रदेश की जल-संरचनाओं को संरक्षित कर उनके संधारण का महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में बुरहानपुर की ऐतिहासिक जल-संरचना कुंडी भंडारा का संरक्षण किया जाना है। कुंडी भंडारा का जल स्त्रोत सतपुड़ा की पहाडि़यों पर लगे वृक्षों में निहित है। इन पहाडि़यों पर लगातार कम होते वृक्षों के कारण कुंडी भंडारा के जल का स्त्रोत भविष्य में कम होकर भंडारा के सूखने की आशंका उत्पन्न हो गई है। अपनी इस ऐतिहासिक जल संरचना का अस्तित्व बनाए रखने के लिए ज़रूरी है कि कुंडी भंडारा के दक्षिण में स्थित सतपुड़ा की पहाडि़यों को वनों से आच्छादित कर दिया जाए जिससे भंडारे में पानी का अविरल प्रवाह भविष्य में बना रहे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर 22 जून 2025 रविवार को प्रातः 10 बजे से कुंडी भंडारा को जल प्रदान करने वाली पहाड़ी पर स्थानीय प्रजातियों जैसे पलाश, करंज, अमलतास, नीम और चिरौल के बीजों का रोपण करके इन पहाडि़यों को वृक्षों से आच्छादित करने का अभियान प्रारंभ किया जाएगा। इन प्रजातियों के पौधों को भेड़-बकरी व अन्य मवेशी नहीं खाते हैं। बुरहानपुर के पास स्थित सतपुड़ा की पहाडि़यों पर लगने वाले ये वृक्ष भविष्य में हमारे नगर व आसपास स्थित गाँवों के लिए प्राणवायु आक्सीजन उपलब्ध कराके शहर के स्नदहे के रूप में सेवाएँ देंगे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आव्हान किया कि नगर निगम बुरहानपुर, वन विभाग के साथ हम सब मिलकर इस महती कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभाए।
Comments
Post a Comment