प्रदेश पत्रिका:- एक लंबे समय से अल्पसंख्यकों एवं समाज के पिछड़े वर्ग की आवाज उठाने वाले एडवोकेट इदरीस खान की अल्पसंख्यक कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्ति की गई। उनकी नियुक्ति अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, दिग्विजय सिंह जी, कमलनाथ जी, अरुण यादव जी एवं हमिद काजी जी के अनुशंसा एवं निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम साहब के द्वारा की गई। इस नियुक्ति पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक, हर्षराज देवड़ा, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन, अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देशमुख, अनीता अमर यादव, अकिल औलिया एवं समस्त पार्षदगणो, फरीद काजी, डा. इमरान खान, संजय चौकसे, निखिल खंडेलवाल, मुसर्रफ खान तस्नीम मर्चेंट, आशीष भगत, अरुण महाराज जोशी, हुमैर काजी, मुशर्रफ़ खान, आरिफ मैकेनिक, फिरोज बैग, इमरान शेख, प्रमोद जैन, असलम खान, साजिद अंसारी, वसीम बक्श सहित कई कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आप देख रहे हैं 👇
Comments
Post a Comment