प्रदेश पत्रिका :- इस दौरान खंडवा जिले के ग्राम कोंडावत में 3 अप्रैल 2025 को निमाड़ क्षेत्र के पवित्र गणगौर पर्व पर कुएं की साफ-सफाई के दौरान कुड़े-कचरे से बनी जहरीली गैस फैलने के कारण जान गंवाने वाले दिवंगत परिवारजनों के संबंध में समाज के प्रमुखों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी से विस्तृत चर्चा की। यह सभी अत्यंत निर्धन परिवारों से आते हैं।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2-2 लाख रुपए प्रति परिवार अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने के साथ उनके आजीविका उपार्जन हेतु पशु पालन, दुग्ध उत्पादन व्यवसाय एवं हल्दी, मिर्ची मसाला उद्योग से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे जी के साथ प्रतिनिधि मंडल में कसरावत के पूर्व विधायक आत्माराम पटेल जी, खंडवा कुंबी पटेल समाज जिलाध्यक्ष श्री शांतिलाल पटेल, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पटेल, श्री प्रमोद जी पटेल कालंका, बुरहानपुर से श्री राजेश पंवार, श्री संजीव पटेल जी, युवा संगठन अध्यक्ष श्री अश्विन पटेल जी, श्री सुखदेव जी पटेल शेखपुरा, श्री हीरालाल जी पटेल भोंडवा, श्री गोपीचंद जी पटेल कोडावत, श्री सुखराम जी पटेल, श्री हरि जी पटेल, श्री कैलाश जी पटेल कोडावत, श्री सोहन जी पटेल, श्री नाना भाई बंदरला, श्री प्रदीप तिरोल रूधी, श्री गोलू पटेल एवं निमाड़ सैनिक श्री पंकज राजसिंह, श्री पवन जी पाटीदार, श्री चरण जीत सिंह जी सलूजा,श्री जयपालसिंह जी एवं श्री चंद्रपाल सिंह जी सहित अन्य समाज के प्रमुख उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment