प्रचार-प्रसार के निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रवेश को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्था के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया तथा विद्यार्थियों से चर्चा की। कलेक्टर ने विद्यार्थियो से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
बुरहानपुर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में शत्-प्रतिशत प्रवेश कराने के निर्देश दिये है। इसी श्रृंखला में सोमवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था प्राचार्य से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान प्राचार्य डॉ. दीपक शाह ने बताया कि, संस्था में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की समय सारणी जारी की गई है, जिसके तहत ईच्छुक विद्यार्थी 17 जून तक पंजीयन करा सकते है।
डाईट कॉलेज का निरीक्षण
निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर श्री सिंह डाईट कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने प्राथमिक टीचर्स को दिये जा रहे प्रशिक्षण के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विदित है कि, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नवीन सत्र हेतु प्राथमिक टीचर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेल गतिविधियों एवं पढ़ाई के रोचक तरीके बतलाये जा रहे है। जिससे बच्चें शीघ्र सीख सके। 360 टीचर्स को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment