जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा नेपानगर एवं ग्राम डाभियाखेड़ा में महिलाओं को पोषण वाटिका एवं बागवानी पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रदेश पत्रिका :- जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा नेपानगर एवं ग्राम डाभियाखेड़ा में महिलाओं को पोषण वाटिका एवं बागवानी पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वैज्ञानिक श्रीमती मेघा विभूते ने जानकारी देते हुए बताया कि, पोषण वाटिक एक ऐसा बगीचा है, जो घर के आसपास या आंगन में बनाया जाता है। जहाँ हम अपनी जरूरतों के अनुसार विभिन्न प्रकार के मौसमी फल एवं सब्जियां उगा सकते है।
पोषण वाटिका का उद्देश्य परिवार के लिए ताजी, पौष्टिक सब्जियां और फल उपलब्ध कराना है, और साथ ही घर के कचरे और पानी का भी सदुपयोग करना है।
वहीं वैज्ञानिक श्रीमती मोनिका जायसवाल ने महिलाओं को बताया कि, अच्छा पोषण एक स्वस्थ जीवनशैली की नींव है और यह आपके स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है।
मांसपेशियों की वृद्धि और बेहतर ऊर्जा स्तर से लेकर बेहतर संज्ञानात्मक प्रदर्शन और चमकती त्वचा तक अच्छे पोषण में निवेश आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए चमत्कार कर सकता है। इस दौरान लगभग 90 महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आप देख रहे हैं 👇
Comments
Post a Comment