कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न - योग दिवस की तैयारियों के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में विभागवार विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पीएम आवास, ई-केवायसी, खाद्यान्न वितरण, नल जल योजना, जल गंगा संवर्धन अभियान, राजस्व वसूली, ई-ऑफिस, पीएमजीएसवाय, पीएम विश्वकर्मा आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ई-केवायसी, आधार अपडेशन आदि कार्यों में तेजी लाने की बात कहीं। वहीं जिले में अधिक-से-अधिक पौधारोपण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में आये प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु भी कहा गया।

योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
विदित है कि, 21 जून, 2025 को ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्गत जिले में रेणुका नवीन कृषि उपज मंडी में प्रातः 6.30 बजे से कार्यक्रम अयोजित किया जा रहा है। योग दिवस के पूर्व तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित रही। बैठक में कलेक्टर ने विभागों को समन्वयता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं उन्होंने संबंधितों को कार्यक्रम का व्यापाक प्रचार करने एवं कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिये है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, एसडीएम श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम श्री भागीरथ वाखला सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment