कार्यक्रम में आसाम के पूर्व लोकसभा सांसद एवं AICC आँब्जर्वर आदरणीय अब्दुल खालिके जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय गंगा प्रसाद तिवारी जी, जिला कांग्रेस समन्वयक आदरणीय भागवत महाजन ठाकरे जी, सेंधवा विधायक आदरणीय मोंटू भैय्या सोलंकी जी, सौसर विधायक आदरणीय विजय चौरे जी, सौसर पर्यवेक्षक आदरणीय प्रीतम पटेल जी, पांढुर्ना जिला कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय सुरेश झलके जी, पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष आदरणीय विजय पाटिल चौधरी जी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष आदरणीय अशोक पाटिल चौधरी जी, सौसर ब्लॉक अध्यक्ष आदरणीय डॉ. राजेंद्र येमदे जी, तथा पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष आदरणीय युवराज पाटिल जिचाकर जी मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
हर एक नेता ने अपने ओजस्वी विचारों से कार्यकर्ताओं में नवचेतना, ऊर्जा और संघर्ष की भावना का संचार किया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मध्यप्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक एवं कांग्रेस के प्रखर स्तंभ आदरणीय कमलनाथ जी का 45 वर्ष का अनुभव सभी नेताओं ने साझा किया गया । उनकी दूरदृष्टि, नेतृत्व और संघर्षशील छवि को नमन करते हुए यह दोहराया गया कि आज भी संगठन के हर स्तर पर कमलनाथ जी कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत बने हुए हैं ।
AICC आब्जर्वर आदरणीय अब्दुल खालिके जी ने साफ शब्दों में कहा “यह समय संगठन को मजबूत करने का है, यह समय राहुल गांधी जी को भारत का अगला प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने का है ।”
इस विशाल कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , जिला कांग्रेस के पदाधिकारि , ब्लॉक संघठन संघठन के पदाधिकारि , महिला मोर्चा , युवक कांग्रेस, NSUI, सेवादल सहित कांग्रेस परिवार के सभी संगठन प्रकोष्ठों के हजारों पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर उपस्थित हुए ! यह दृश्य कांग्रेस की जड़ों में फिर से हरियाली और शक्ति का प्रतीक बन गया ।

अब गांव-गांव, गली-गली कांग्रेस का संदेश जाएगा !
“भारत जोड़ो से भारत बदलो की ओर हमारा संकल्प अटल है।
Comments
Post a Comment