प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर नगर के थाना लालबाग क्षेत्र में बहादरपुर के रहने वाले अशोक प्रजापति की दोपहर में हत्या कर दी गयी और उनका शव कुएं में डाल दिया गया।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक प्रजापति को दोपहर में 1ः06 मिनट पर एक फोन आया और वे उनसे मिलने चले गए। वहां पर उनके साथ मारपीट की गयी और चर्चा है कि मृतक अशोक ने अपने भाई रघु को फोन किया कि मुझे बहुत मारा है जो खेत हम देखने गए थे वहां बुलाकर मुझे बहुत मारा है।
परिवार के सदस्य जब घटनास्थल पर पहुंचे यह महाराष्ट्र के रावेर थाना क्षेत्र में आता है वहां पर जब परिवार के लोग पहुंचे तो हत्यारो ने कुएं में अशोक का शव डाल दिया था। दोपहर में रावेर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और कुएं से अशोक प्रजापति का शव निकाला गया है और रावेर थाना क्षेत्र में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ईंटो का काम-धंधा करता था। पिछले दिनों मृतक अशोक , उसके दोस्त अजनाड में खेत देखने गए थे । अशोक के दोस्त को खेत खरीदना था किंतु सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार खेत मालिक खेत बेचना ही नहीं चाहता था।
बुधवार दोपहर अशोक को फोन आया और वह मिलने घटनास्थल पर पहंुचा। चर्चा है कि वहां उसके साथ मारपीट की गयी है और घटनास्थल पर बियर की बॉटले भी मिली है और बियर की बॉटल की मदद से युवक को मारा गया है। ऐसी भी चर्चा है। संदेह है कि जिस दिन मृतक अशोक खेत देखने के लिए गया था उसी दिन हत्या की योजना आरोपियो की अधूरी रह गयी थी और इसलिए बुधवार के दिन अशोक की हत्या कर दी गयी। गांव में एक चर्चा यह भी है कि अशोक एक माह से घर में यह कह रहा था कि कोई मुझे मार डालेगा किंतु कौन मारेगा यह बता नहीं पा रहा था। घटनास्थल रावेर में आता है इसलिए रावेर पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment