हरियाणा (पंचकुला) में हुआ अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन का आगाज - महापौरो ने कार्यकाल एक सामान करने और अधिकार बढ़ाने की मांग दोहराई..।
महापौरो का पूरे देश में एक सामान पांच वर्ष कार्यकाल करने एवं अधिकार संपन्न बनाने के लिये
प्रधानमंत्री मोदी जी एवं आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री खट्टर से भेट करेंगे ।राष्ट्रिय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल
प्रदेश पत्रिका :- हरियाणा राज्य के पंचकुला में अमरावती एन्क्लेव में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया मेयर्स काउंसिल की कार्यकारिणी की 115 वी बैठक में बड़ी संख्या में पधारे महापौरों ने एक स्वर में पूरे देश में महापौरों के कार्यकाल एक समान पांच वर्ष करने और अधिकारों को बढ़ाने की पुरजोर मांग की। महापौरों का कहना था कि जब तक उनके पास प्रशासनिक शक्तियां नहीं होंगी, तब तक वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकते। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रिय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल ने की।
पंचकुला के महापौर कुलभूषण गोयल की मेजबानी में आयोजित इस सम्मेलन में महासचिव उमाशंकर गुप्ता सहित विभिन्न राज्यों से आये महापौर सम्मिलित हुए। सबका स्वागत महापौर कुलभूषण गोयल ने किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य के सभी महापौरो की एक विशेष बैठक संपन्न हुई जिसमे महापौरो को अधिकारों से संपन्न बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित कर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया।
महापौर परिषद के कार्यकारिणी की बैठक के लिए निर्धारित कार्यसूची के प्रमुख विषयों जिनमे शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, बढ़ती जनसंख्या, योजनाओं के क्रियान्वयन, महापौरों के प्रशिक्षण, ऑडिट रिपोर्ट (2024-25), और ग्रेटर नोएडा में परिषद कार्यालय के निर्माण पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान ओपन हाउस मीटिंग भी होगी, जहां सभी महापौर खुलकर अपने विचार रख सकेगे। महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा में देशभर में महापौरों के लिए समान अधिकारों और कानूनी प्रावधानों की मांग। स्वच्छता में इंदौर मॉडल को अपनाने की सिफारिश, जिसे इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने विस्तार से प्रस्तुत करेंगे| नई कार्यकारिणी का परिचय और देवास सम्मेलन की समीक्षा।
शहरी निकायों के कार्यभार और सरकार की योजनाओं के बीच समन्वय की चुनौतियों पर विचार होगा | इस अवसर पर महासचिव उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि महापौरों की शक्तियों को बढ़ाने के प्रस्ताव को जल्द केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक समान नगर निकाय कानून लागू करने के लिए पहले एक समिति द्वारा रिपोर्ट दी जा चुकी है, लेकिन राजनीतिक बदलावों से निर्णय प्रभावित होते हैं। बैठक में उपस्थित पूर्व महापौर एवं राष्ट्रिय परिषद के आजीवन सदस्य श्री अतुल पटेल ने भी अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये |
अंत में राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती माधुरी पटेल ने आश्वस्त किया कि पूरे देश में महापौरो का कार्यकाल एक समान पांच वर्ष करने एवं जनता की सेवा के लिए महापौरो के अधिकार संपन्न बनाने को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर से भेट का कार्यक्रम बनायेगे |
Comments
Post a Comment