प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर नगर के वार्ड क्रमांक 11 चाचा फकीरचंद वार्ड में विधायक निधि से स्वीकृत किए गए विभिन्न विकास कार्यांे का भूमिपूजन किया। श्रीमती चिटनिस ने वार्ड के श्री हनुमान मंदिर के समीप 3 लाख रूपए की लागत से सीमेंट कांक्रिट मार्ग तथा 5 लाख रूपए की लागत से सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि निर्माण ऐजेन्सीयाँ उनकों सौपे गए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किए गए बादे के अनुसार क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं रहने दी जाएगी। नागरिकों को स्वच्छ पर्यावरण मिले इसके दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण कार्य किए जा रहे है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रही हैं। विकास के काम में कोई कमी नहीं रखेंगे।
इस अवसर पर नगर निगमाध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव, निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव, बलराज नावानी, पार्षद संभाजीराव सगरे, आशीष शुक्ला, अजय उदासीन, धनराज महाजन, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, मनोज फुलवाणी, श्रीमती उमा कपूर, शिवकुमार पासी, महेश चौहान, गौरव शिवहरे, भरत रावल, युवराज पाटिल, गणेश दांतेराव, अक्षय मोरे, चिंटू राठौर एवं विजय राठौर नागरिकगण समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment