जलगांव से बुरहानपुर जा रही बस का सुबह 8:59 बजे बस हुआ हादसा ड्राइवर कंडक्टर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बहादरपुर रोड स्थित टेक्समो पाइप फैक्ट्री के पास हुई। बस जलगांव से बुरहानपुर की ओर आ रही थी। ब्रेक फेल होने पर चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को सड़क से एक तरफ नाले में उतार दिया। जिस के कारन बस एक दीवार से टकरा गई।
बुरहानपुर के पास टेक्समो पाइप फैक्ट्री की दीवार से टकरा गई। बस ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। बस कंडक्टर घायल हो गया, जबकि अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। बस चालक रामचंद्र सपकाले ने बताया कि बुरहानपुर की बस जलगांव से आ रही थी और तभी बस का ब्रेक न लगने पर यह हादसा हुआ। मौजूद लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
7 यात्रियों को मामूली चोटें आईं हादसे में 6-7 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। बस चालक के हाथ और पैर में चोटें आई हैं। किसी भी यात्री को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। इस कारण यात्रियों के नाम और पते की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। यह हादसा कलेक्टर कार्यालय से कुछ ही दूरी पर हुआ। इस मार्ग पर महाराष्ट्र की ओर आने-जाने वाले लोगों की संख्या अधिक रहती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहि. हुई।
Comments
Post a Comment