आंधी-तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया दौरा, फसलों को हुए नुकसान का किया निरीक्षण....

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम बोरसल सहित अन्य ग्रामों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की तथा खेतों में जाकर आंधी-तूफान एवं वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतत् प्रयास करेंगी और राहत दिलाएगी।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ एसडीएम श्रीमती पल्लवी पौराणिक, तहसीलदार गोविंदसिंह रावत, शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत सदस्य किशोर पाटिल, मंडलाध्यक्ष नितीन महाजन, आकाश राखोंडे, वैभव महाजन, फिरोज तड़वी, दिवाकर सपकाले, गणेश राठौर, डॉ.विनोद महाजन, शिवाजी पाटिल, डॉ.सुनिल महाजन, विनोद राठौर एवं अनिल पाटिल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कृषकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment