प्रदेश पत्रिका:- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना वर्ष 2025-26 के प्रथम एवं द्वितीय माह के अनुपातिक लक्ष्य एवं उपलब्धि पर समीक्षा करते हुए समय-सीमा में लक्ष्यपूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में कहा गया कि, सभी पर्यवेक्षक आंगनवाडी केन्द्रों का भ्रमण कर अधिकारियों को जानकारी प्रेषित करेंगे।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कहा गया कि, पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु दस्तावेज पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि, आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार दिया जाये। वहीं आंगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति करवाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों का सर्वे कर विद्युत कनेक्शन एवं शौचालय ईत्यादि सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को वृक्षारोपण करने, क्षतिग्रस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों को चिन्हित कर बच्चों को अन्य भवनों में स्थानांतरण करने, लाडली लक्ष्मी योजना के ऑनलाईन आवेदन तथा कोई तीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment