प्रदेश पत्रिका :- मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार इंटीग्रेटेड हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया l बुरहानपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लीलाधर फूंकवाल के आदेश अनुसार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर हॉस्पिटल के सीबीएमओ डॉ अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फोफनार में शिविर लगाया गया था l सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खकनार हॉस्पिटल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने एचआईवी/एड्स के प्रमुख लक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है l
एचआईवी और एड्स के प्रमुख लक्षण होते है जैसे - बार टीबी होना,रात के समय तेज बुखार आना, वजन नहीं बढ़ना,शरीर में थकावट सा महसूस होना, बोलने में परेशानी होना तुतलापन बोलना, गले में सूजन होना, लिंफोनॉड में सूजन होना आदि प्रकार के ये लक्षण किसी भी व्यक्ति को दिखाए देते है तो आईसीटीसी केंद्र शाहपुर में आकर निशुल्क एचआईवी/एड्स, टीबी, हेपटाइटिस, सिफीलिस की जांच करवा सकते है परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को समझाइश दी है की साल में एक या दो बार इन गंभीर बीमारियों की निःशुल्क जांच करवा लेना चाहिए l ताकि इन गंभीर बीमारियों का समय पर जल्दी से पता लग जाए तो पीड़ित व्यक्ति को समय पर ईलाज मिल जाएगा l बहुत सारे लोगों के मन में ये भ्रांतियां होती है ।
एचआईवी बीमारियों की जांच करवाएं है तो हम को एचआईवी होगा करके वे लोग पहले से ही डर जाते है हम लोगों को क्यों जांच करवाए हम तो अच्छे है किसी भी बिमारी की अगर समय रहते जांच नहीं करवाएंगे तो व्यक्ति को पता कैसा चलेगा की मेरे शरीर में ये बीमारी है एचआईवी का वायरस मौजूद है अगर एचआईवी का वायरस शरीर में आ गया तो शरीर को कमजोर बना देता है और व्यक्ति की इम्युनिटी पॉवर को कम कर देता है इसलिए समय से पहले जांच करवा लेना चाहिए l जिला हॉस्पिटल बुरहानपुर में आरटी सेंटर से एचआईवी/एड्स की दवाई पीड़ित को निःशुल्क प्रदान की जाती हैl
जिला हॉस्पिटल बुरहानपुर से एसटीआई परामर्शदाता राजू पावर ने उपस्थित लोगों को एसटीआई/आरटीआई यौन संचार रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई जैसे महिलाओं में सफेद पानी की शिकायत होना,पेशाब में जलन होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, गुप्तांग में छाले होना,फोड़े फुंसियां होना,अनियमित माहवारी का होना ,पुरुषों में पेशाब में जलन होना , गुप्तांगों में छाले होना, मूत्र मार्ग से मवाद निकलना, गुर्दा मार्ग से रक्त स्राव होना,आदि अगर ये लक्षण किसी व्यक्ति को दिखाए देते है तो जिला हॉस्पिटल बुरहानपुर में जाकर निशुल्क उपचार कराया जा सकता है।
शाहपुर हॉस्पिटल से आईसीटीसी लैब टेक्निशियन सपना गुर्जर ने सैंपल प्राप्त किए एवं जांच की गई l सेक्टर सुपरवाइजर आसिफ पिंजारीं ने उपस्थित लोगों की रूटीन की जांच की गई एवं लोगों को एचआईवी, एड्स और सिफीलिस के लिए लोगों को जागरूक किया गया l अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति बुरहानपुर से प्रोग्राम मैनेजर गौतम अटकड़े का भी शिविर में सहयोग रहा है आसपास गांव की आशा कार्यकर्ता लोगों को शिविर में लाकर उनको जांच करवाने के लिए प्रेरित किया है।
Comments
Post a Comment