जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित रही। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रदेश पत्रिका :- जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित रही। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनका शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देशा दिये। उन्होंने पीएम आवास की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने की बात कही। वहीं हिट एण्ड रन के प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में जिले अंतर्गत विकासखण्डों में आधार कैंप लगाकर आधार अपडेशन व ई-केवायसी प्राथमिकता के साथ करने के हेेतु निर्देशित किया गया। वहीं खनिज विभाग को अवैध उत्खनन के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार, जनजातीय वर्ग के पात्र हितग्राहियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र जैसी शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाने एवं योजनाओं की जानकारी देकर अवगत कराने हेतु भी निर्देशित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत, अपर कलेक्टर सुश्री सपना जैन, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर श्री भागीरथ वाखला, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गोड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment