नेपा लिमिटेड में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण एवं बीजारोपण...हरित भारत के संकल्प के साथ मनाया गया पर्यावरण दिवस...
प्रदेश पत्रिका:- भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम नेपा लिमिटेड में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा (विशिष्ट सेवा मेडल) के मार्गदर्शन में उत्साहपूर्वक पौधारोपण और बीजारोपण किया गया। मिल के विभिन्न संयंत्रों, विशेष रूप से ईटी प्लांट परिसर के आसपास की रिक्त भूमि पर विभिन्न फलदार और छायादार पेड़ों का पौधारोपण एवं बीजारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (कार्यक्षेत्र एवं परियोजना) राम अलागेसन ने पर्यावरण को स्थायी विकास की आत्मा बताते हुए कहा कि संवेदनशील विकास की दिशा में यह पहल केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरित जीवनदर्शन की नींव है। उद्योगों को पर्यावरण से सामंजस्य बनाकर चलना अब विकल्प नहीं, अनिवार्यता है।
कार्यक्रम समन्वयक, उप महाप्रबंधक (तकनीकी) सुरेन्द्र मेहता ने कहा नेपा लिमिटेड पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को केवल दायित्व नहीं, एक साझा उत्तरदायित्व मानता है। हमारी कोशिश रहेगी कि हर खाली भूमि, हर उपेक्षित कोना हरियाली से मुस्कुराए।
प्रबंधक (पावर हाउस) महेंद्र केशरी ने कहा ऊर्जा उत्पादन जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करते हुए हम यह भलीभांति समझते हैं कि ऊर्जा और पर्यावरण का संतुलन ही टिकाऊ विकास की असली कुंजी है। हमारा प्रयास रहेगा कि पर्यावरणीय पहलें केवल एक दिन की नहीं, पूरे वर्ष की संस्कृति बनें।
इस अवसर पर प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण सीएल वर्मा, प्रबंधक पेपर मशीन कुमार देशमुख, प्रबंधक विद्युत किशोर महाजन, प्रबंधक विपणन एवं सिविल प्रशांत कुमार बैथालू, प्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन मनीष शर्मा, प्रबंधक अनुरक्षण विजय चौधरी, उप प्रबंधक इंस्ट्रूमेंटेशन विजेंद्र यादव, उप प्रबंधक डी-इंकिंग प्लांट देवेंद्र महोबे, उप प्रबंधक पावर हाउस सुधीर पटले, सुरक्षा विभाग प्रभारी संजय पवार, परिवहन विभाग प्रभारी चंद्रमोहन मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, विजय फेगड़े और नेपा मिल श्रमिक संघ की ओर से अनीस मंसूरी सहित कई अफसर कर्मी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment