तीन पीढ़ियों से फिल्मी दुनिया यह खान परिवार कर रहा राज, विदेशों तक चमका रहा नाम, अब बुरहानपुर पर बनायेगा मूवी
बुरहानपुर के गांधी चौक निवासी फरहान खान, जो तीन पीढ़ियों से फिल्मी दुनिया से जुड़े परिवार से हैं, आज नौ देशों में मॉडलिंग कर रहे हैं. उनका लक्ष्य है कि बुरहानपुर के स्थानीय कलाकारों को मंच मिले.
हाइलाइट्स
फरहान खान नौ देशों में मॉडलिंग कर रहे हैं.
खान परिवार तीन पीढ़ियों से फिल्मी दुनिया से जुड़ा है.
फरहान बुरहानपुर पर फिल्म बनाने की योजना में हैं.
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश एक ऐसा, राज्य है कि यहां पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों में भी कलाकारी देखने को मिलती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के गांधी चौक क्षेत्र में रहने वाला खान परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है. अभी हाल-फिलहाल में फरहान खान नौ देशों में मॉडलिंग कर रहे हैं. यह एक ऐसे मॉडल है कि जिनको हर कोई पसंद करता है.
कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इसे अपने प्रोडक्ट की ऐड करवाती हैं, तो वहीं इन्होंने कई छोटे परदों की फिल्मों में भी काम किया है. उनका कहना था कि मैं बचपन में बुरहानपुर की स्कूलों में ही पढ़ा, जब मुंबई पढ़ने के लिए गया, तो तब घर-परिवार के लोग फिल्मी दुनिया में जुड़े ही थे. मुझे भी लगा कि मैं भी कर सकता हूं. मैने भी प्रयास किया. मुझे भी सफलता मिली. आज मैं नौ देशों में मॉडलिंग कर रहा हूं. देश की कई नामी कंपनियां मुझ से ऐड करवाती हैं.
Comments
Post a Comment