श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में की गई कार्रवाई का सारांश दिया गया है: खकनार बाजार से आरोपी इम्तियाज गिरफ्तार दिनांक 14 जुलाई, 2025 को पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सूचना मिली कि इम्तियाज आज खकनार बाजार में आने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की और उप निरीक्षक बीएल मंडलोई को पुलिस बल के साथ खकनार के लिए रवाना किया। टीम ने खकनार से आरोपी इम्तियाज पिता अली अख्तर निवासी देड़तलाई को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान, आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।।
बुरहानपुर: डेढ़ वर्षीय बच्चे के दुर्व्यापार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम देड़तलाई में 15 जून 2025 को एक आदिवासी महिला के डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ दुर्व्यापार का मामला सामने आया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कलीम और इम्तियाज के खिलाफ अपराध क्रमांक 289/2025 के तहत धारा 143(4) बी.एन.एस. (भारतीय न्याय संहिता) और 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने कथित तौर पर महिला को पैसों और काम का लालच देकर उसके बच्चे का शोषण करने के उद्देश्य से कपट का प्रयोग किया।
विवेचना के दौरान, खकनार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 16 जून 2025 को आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी इम्तियाज घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। पुलिस इम्तियाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
क्या आप इस मामले में कोई और जानकारी चाहते हैं या किसी अन्य विषय पर सहायता की आवश्यकता है?
खकनार पुलिस व्दारा मानव दुर्व्यापार में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया
आरोपी इम्तियाज के विरूद्ध पूर्व में थाना नेपानगर में धोखाधड़ी का अपराध भी पंजीबद्ध
आरोपी इम्तियाज से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल एक मोबाईल फोन भी जप्त
बुरहानपुर थाना खकनार जिला बुरहानपुर के दिनांक15/06/2025 को ग्राम देडतलाई में आरोपी कलीम व इम्तियाज व्दारा एक आदिवासी महिला से उसके डेढ वर्ष के लडको को कलीम व इम्तियाज के द्वारा कपट का प्रयोग करके मेरे लडके का शोषण करने पैसो और काम का लालच देकर उक्त महिला के बच्चे के साथ दुर्व्यापार किया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 14/07/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखीबर सूचना प्राप्त हुई की इम्तियाज आज खकनार बाजार में आने वाला है । थाना प्रभारी व्दारा टीम तैयार कर उनि बीएल मंडलोई को हमरार फोर्स के साथ रवाना कर खकनार से आरोपी इम्तियाज पिता अली अख्तर निवासी देडतलाई को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं एक मोबाईल भी जप्त किया गया है ।
आरोपी कलीम पिता नजीर शाह निवासी देढतलाई के के विरूद्ध पूर्व में भी जुआ सट्टा के 04 प्रकरण एवं आरोपी इम्तियाज के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्र.502/2021 धारा 120बी, 406, 409, 420, 467, 468, 471 भादवि का पंजीबद्ध है ।
आरोपी
इम्तियाज पिता अली अख्तर उम्र 44 साल निवासी देडतलाई थाना खकनार
जप्त समाग्री
एक मोटर सायकल किमती 30000/-, एक मोबाईल फोन किमती 8000/
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक अभिषेक जाधव, उनि बी.एल मंडलोई, उनि शंकर लोने, सउनि जगदीश मंशुरे, प्रआर सतीष सुर्यवंशी, शिवनारायण पाल, आरक्षक जय मालवीय, आयुश पटेल, सुनिल धुर्वे, जितेन्द्र चौहान, सबल देवडा, विजेन्द्र देवल्ये की सराहनीय भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment