![]() |
बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस |
प्रदेश पत्रिका :- बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि 14 जुलाई 2025 सोमवार तक बुरहानपुर जिले को 700 मैट्रिक टन से अधिक यूरिया प्राप्त होगा। साथ ही इसके सतत रूप से बुरहानपुर जिले को यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाता रहेगा। उक्त स्वीकृति प्राप्त होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के किसानों ने श्रीमती चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
ज्ञात हो कि श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिले में रासायनिक खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा वितरण व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने हेतु कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र प्रेषित कर सुझाव और निर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप बुरहानपुर जिले को 14 जुलाई 2025 सोमवार तक 700 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त होगा। प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में 250 मैट्रिक टन, बुरहानपुर, नेपानगर, तुकईथड़ में 350 मैट्रिक टन, एमपी एग्रो में 50 टन यूरिया, इफको एवं एचयूआरएल कंपनी की खंडवा में लगने वाली रेलवे रैक पाईंट से बुरहानपुर जिले को कुल 700 मैट्रिक टन से अधिक यूरिया मिलेगा।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिला कृषि एवं उद्यानिकी फसले केला, कपास, गन्ना, मक्का एवं सब्जियों की उपज लेने वाला वाला मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला है। इन फसलों का भरपूर उत्पादन लेने के लिए किसानों को रासायनिक खाद की आवश्यकता खरीफ सीजन में पड़ती है।
अर्चना चिटनिस ने कृषक हित में दिए है सुझाव और निर्देश
विगत दिनों संज्ञान में आया है कि जिले में रासायनिक खाद पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी किसानों को इसकी आपूर्ति व्यवस्थित तरीके से नहीं हो पा रही है। श्रीमती चिटनिस ने निर्देश दिए कि डीएमओ और एमपी एग्रो जिला स्तर पर सेवा सहकारी समितियों एवं अन्य माध्यम से विक्रय की व्यवस्था को सार्वजनिक और पारदर्शी बनाने हेतु अपने प्रचार-प्रसार व्यवस्था को दूरूस्त करें, जिससे किसानों को रासायनिक खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी सुलभता से मिल सके। साथ ही जिले में उपलब्ध रासायनिक खाद को जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में बिना किसी टेकिंग के सरकारी/एमआरपी दर पर किसानों के बीच विक्रय एवं विपणन की व्यवस्था की जाए। इसी प्रकार जिले के किसानों को प्रचार-प्रसार माध्यमों से सतत जानकारी देते रहे कि रैक पॉइंट से किस संस्था या दुकान अथवा डिस्ट्रीब्यूटर के पास कितना रासायनिक खाद पहुंचा है ताकि किसान उस एजेंसी से अपनी आवश्यकतानुसार सरकारी दर पर बिना टेकिंग के प्राप्त कर सके।
श्रीमती चिटनिस ने व्यापक कृषक हित में किसानों को सेवा सरकारी समितियों एवं निजी अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से रासायनिक खाद की आपूर्ति एवं उचित दर पर विपणन सुनिश्चित किए जाने हेतु तत्काल उपाय किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Comments
Post a Comment