Skip to main content

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार बुरहानपुर, मध्य प्रदेश: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर बुरहानपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के आदेशों का पालन करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में, दिनांक 10/07/2025 को नेपानगर थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर से सूचना मिली थी।

 

।। प्रदेश पत्रिका से दीपक सोनवणे ।‌। 


मान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र पाटीदार व्दारा अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । श्रीमान के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक

10/07/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक तीन पहिया वाहन लाल कलर का सांईबाबा कॉलेज खकनार खुर्द के सामने मेन रोड की साईड मे खडा है, जिसमे भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है, सूचना पर थाने से प्रधान आरक्षक मेलसिंह सोलंकी के साथ विशेष टींम गठीत कर मय पंचानो को साथ मे लेकर मुखबीर के बताये स्थान सांईबाबा कलेज खकनार खुर्द के सामने मेन रोड की साईट पहुँचे, जहां पर तीन पहिया वाहन लाल कलर का एमपी 68 एल 0437 का खडा दिखा, जिसमे एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया, जिसे घेराबंदी कर पकडा, उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम नितिन पिता वामन अटकडे उम्र 42 साल निवासी इंद्रा नगर ग्राम इच्छापुर का होना बताया बाद उसकी तीन पहिया वाहन को चैक करते उसमे खाद की 05 प्लास्टिक की बोरीया दिखी,जिसमे मुखबिर ने बताया कि साईं बाबा कॉलेज, खकनार खुर्द के सामने मेन रोड पर एक लाल रंग का तीन-पहिया वाहन खड़ा है, जिसमें अवैध शराब हो सकती है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन की घेराबंदी की और उसमें रखी अवैध शराब जब्त की। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के जारी प्रयासों का हिस्सा है।

अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध थाना खकनार की प्रभावी कार्यवाही।

थाना खकनार व्दारा कार्यवाही करते 292 क्वार्टर अवैध शराब, एक तीन पहिया वाहन जप्त की गई।

आरोपी के कब्जे से कुल 52.56 लीटर अवैध शराब जप्त की गई जो की कुल  किमती 47520/- है।

01.प्लास्टिक की निली बोरी मे गोवा कम्पनी के 50 क्वार्टर कुल 09 लीटर, कुल किमती 6750/- रुपये व 

02.पिंक कलर की प्लास्टिक की बोरी मे आरएस व्हीस्की कम्पनी के 57 क्वार्टर, व 

03.सफेद कलर की प्लास्टिक बोरी मे आरएस व्हीस्की कम्पनी के 73 क्वार्टर कुल 23.4 लीटर, किमती 26000/- रुपये तथा 

04.सफेद पिली कलर की बोरी मे एमडी व्हीस्की कम्पनी के 77 क्वार्टर कुल 13.86 लीटर, किमती 12320/- रुपये तथा 

05.सफेद प्लास्टिक की बोरी मे देशी प्लेन शराब के 35 क्वार्टर कुल 6.3 लीटर, किमती करिबन 2450/- रुपये के मिले । 

नितिन पिता वामन अटकडे से शराब लाने व ले जाने एवं बैचने के संबंध मे लायसेंस का पुछते नही होना बताया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का दण्डनीय अपराध पाया जाने से पंचानो के समक्ष गोवा व आरएस व्हीस्की एवं एमडी व्हीस्की व देशी प्लेन शराब के कुल 292 क्वार्टर, कुल 52.56 लीटर किमती 47520/- रुपये व ऐपे कम्पनी का तीन पहिया वाहन क्र. एमपी 68 एल 0437 किमती 250000/- रुपये कुल किमती 2,97520/- रुपये की जप्त की गई । बाद *आरोपी नितिन पिता वामन अटकडे* को मय गिरफ्तारी किया गया । वापसी पर अपराध क्रमांक 349/2025 धारा 34(2) आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।  

गिरफ्तार आरोपी

नितिन पिता वामन अटकडे  उम्र 42 साल निवासी इंद्रा नगर ग्राम इच्छापुर

जप्ति

अवैध शराब की कुल 292 क्वार्टर(52.56) लीटर शराब किमती 47520/- के जप्त की गई

एक तीन पहिया ऐपे वाहन किमती 250000/कुल मश्रुका किमती 2,97520/- रूपये की जप्त की गई।

महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि जगदीश मंसुरे, प्रधान आरक्षक सतीश, मेलसिंग सोलंकी, अजय अजनारे, किशोर मार्को, आरक्षक सबल जेवडा, अजय अहिरवार, जितेन्द्र चौहान, विजेन्द्र देवल्य, अनिल डावर, मंगल पालवी, सबल देवडा, गोविन्दा मुजाल्दे की सराहनीय भूमिका रही ।

आप देख रहे है 

Comments

Popular posts from this blog

नेपा लिमिटेड में ज्ञानेश्वर खैरनार को संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया.!

                प्रदेश पत्रिका:- केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) ज्ञानेश्वर खैरनार को लोक परिसर (अनधिकृत अधिभोगियों की बेदखली) अधिनियम-1971 के अंतर्गत टाउनशिप प्रशासक नियुक्त किया गया हैं। वे उक्त अधिनियम की धारा 3 के तहत संपदा अधिकारी के दायित्व का निर्वहन करेंगें। ज्ञात हो कि, नेपा लिमिटेड में पिछले लगभग एक वर्ष से यह पद रिक्त था। इस नियुक्ति के साथ, ज्ञानेश्वर खैरनार लोक परिसर अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करेंगे और इसके अधीन अधिरोपित कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति पर सीएमडी राकेश कुमार चोखानी सहित पूरे नेपा लिमिटेड परिवार ने ज्ञानेश्वर खैरनार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।      आप देख रहे हैं 👇

नगर में नगर पालिका अध्यक्ष पति विनोद पाटिल और पार्षद पति कैलाश पटेल में मनमुटाव की चर्चा।

 वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत हुई खरीदी का पूरा विवरण। वार्डक्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल प्रदेश पत्रिका:- नेपानगर, दिनांक 18 मार्च 2025 - नगर पालिका परिषद नेपानगर के वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद सपना कैलाश पटेल ने नगर पालिका प्रशासन से वर्ष 2023 और 2024 में स्वच्छता मिशन के तहत खरीदे गए सभी उपकरणों का लिखित ब्यौरा देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान  के तहत हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन नगर में सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि पिछले दो वर्षों में स्वच्छता मिशन के तहत कितनी राशि खर्च हुई, किन-किन उपकरणों की खरीदी हुई, उनकी गुणवत्ता क्या है, वे वर्तमान में कहां उपयोग हो रहे हैं, और उनके रखरखाव की क्या व्यवस्था है। पार्षद सपना कैलाश पटेल  ने प्रशासन को एक आधिकारिक पत्र सौंपकर यह जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर के नागरिकों को यह जानने का हक है कि स्वच्छता अभियान के लिए दिए गए सरकारी बजट का सही उपयोग हुआ ह...

8 फरवरी से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा बड़ा फायदा! जानें नया नियम!

भारत सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है, जो 8 फरवरी 2025 से लागू हो रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करना और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस नई पहल के तहत, राशन कार्ड धारकों को न केवल मुफ्त राशन मिलेगा, बल्कि उन्हें हर महीने आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। यह योजना देश के करोड़ों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी। इस लेख में, हम आपको इस योजना के सभी पहलुओं की जानकारी देंगे, जैसे कि इसके लाभ, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, और आवेदन प्रक्रिया। साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि यह नया नियम किस तरह से राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाएगा। राशन कार्ड योजना 2025 का मुख्य विवरण नीचे दिए गए टेबल में इस योजना का एक संक्षिप्त अवलोकन प्रस्तुत किया गया है:  योजना के लाभ इस नई योजना के तहत लाभार्थियों को कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलेंगी: मुफ्त राशन: पात्र परिवारों को हर महीने मुफ्त अनाज (चावल और गेहूं) मिलेगा। आर्थिक सहायता: प्रत्येक परिवार को हर महीने ₹1000 की वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएग...