36 म.प्र. बटालियन एनसीसी खंडवा द्वारा 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर CATC –75 का आयोजन नेपानगर की शाला सिटिजन हायर सेकेंडरी स्कूल के 16 केडेट्स ने भी कैंप मे भाग लिया ।
28 जून 2025 से जवाहरलाल प्रौद्योगिकी संस्थान (JIT) बोरावां,में संपन्न हुआ ।
![]() |
सिटिजन हायर सेकेंडरी स्कूल |
प्रदेश पत्रिका :- नेपानगर की शाला सिटिजन हायर सेकेंडरी स्कूल के 16 केडेट्स ने भी कैंप मे भाग लिया ।
इस शिविर के दौरान कैडेट्स को एनसीसी के तहत आवश्यक सभी प्रशिक्षण प्रदान किए गये। जैसे नक्शा वाचन, हेल्थ हाइजीन, आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण,हथियारों का प्रशिक्षण, युद्ध के दौरान दिये जाने वाले इशारों का प्रशिक्षण,एवं फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
शाला प्राचार्य श्रीमती वंदना जवादे ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना का विकास करना है। कैंप मे सभी प्रतियोगिताओं मे छात्रों द्वारा भाग लिया गया और पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्राप्त किये । शाला के एनसीसी अधिकारी तुषार सोनवणे भी बच्चो के साथ 10 दिन कैंप मे रहे।।
इस अवसर पर शाला संरक्षक डॉ ओ पी महाजन,शाला समिति अध्यक्ष अर्जुन दास शाह,नितिन मालगुजार शाला की समिति एवं समस्त शाला स्टॉफ द्वारा कैडेट्स को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Comments
Post a Comment