अर्चना चिटनिस ने 6.16 करोड़ की लगात से बनने वाले श्रमिक विश्रामगृह के निर्माण स्थल का किया निरीक्षण।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मोहम्मदपुरा पंचायत रेणुका झील के समीप लगभग 6 करोड़ 16 लाख रूपए लागत का 100 बिस्तर की क्षमता वाला श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। 25-25 श्रमिकों के ठहरने के लिए भूतल मंजिल एवं प्रथम मंजिल पर भी 2-2 हॉलों का निर्माण के साथ किचन, भोजन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक कक्ष का निर्माण किया जाएगा।
विश्रामगृह में विभिन्न स्थानों से बुरहानपुर में कार्य करने के लिए श्रमिक एवं उनके परिवार के ठहरने की व्यवस्था रहेगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश में श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण सबसे पहले बुरहानपुर में प्रारंभ होने जा रहा है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि विभिन्न कार्यों से गांवों, शहरों, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों से ग्रामीणजन शहरों में पहुंचते है, उनके लिए रहने के लिए कोई उत्तम व्यवस्था नहीं मिल पाती। साथ ही श्रमिक जो किन्ही कार्यांे से कुछ दिन शहर में रहना होता है। शहरों में ऐसी सुविधा कम होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता। श्रमिाकें की सुविधा के लिए श्रमिक विश्रामगृह का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे श्रमिकों को एक अच्छी सुविधा मिल सके। विश्रामगृह में निःशुल्क और रियाती दर पर भोजन की उत्तम व्यवस्था जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।

Comments
Post a Comment