
ज्ञात हो कि श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिले में रासायनिक खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा वितरण व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने हेतु कलेक्टर बुरहानपुर को पत्र प्रेषित कर सुझाव और निर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप बुरहानपुर जिले को 14 जुलाई 2025 को 700 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था। जिसके बाद 22 जुलाई 2025 को दूसरी खेप चंबल फर्टिलाइजर की रेक के माध्यम से 1476 मैट्रिक टन यूरिया बुरहानपुर जिले को मिला है। इसमें 500 मैट्रिक टन सहकारी समितियों, मार्केटिंग फेडरेशन के गोदाम नेपानगर में 100 मैट्रिक टन, बुरहानपुर में 150 तथा तुकईथड़ में 150 मैट्रिक टन था एमपी एग्रो बोरी में 25 मैट्रिक टन तथा निजी विक्रेताओं के यहां 555 मैट्रिक टन प्राप्त हुआ है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिला कृषि एवं उद्यानिकी फसले केला, कपास, गन्ना, मक्का एवं सब्जियों की उपज लेने वाला वाला मध्यप्रदेश का अग्रणी जिला है। इन फसलों का भरपूर उत्पादन लेने के लिए किसानों को रासायनिक खाद की आवश्यकता खरीफ सीजन में पड़ती है। श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर गोदाम में उर्वरक पहुंचाकर किसानों को वितरण सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment