आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित - शिविर के माध्यम से 73 रोगियों को किया गया लाभ प्रदान।
प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर नावरा द्वारा ग्राम सिंधखेड़ा में मासिक आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर व निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित रहा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाले जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, रक्ताल्पता, अर्श, भगन्दर, संधिवात, आमवात, ज्वर, श्वास-कास, प्रतिश्याय, अजीर्ण, तृष्णा, वमन अतिसार, आदि रोगों के लक्षण, पहचान, रोकथाम, नियंत्रण व प्रबंधन संबंधी जानकारी दी गई।
वहीं शिविर के माध्यम से बताया गया कि, गैर संक्रमित रोगों से संबंधित लक्षण जैसे रात्रि में अधिक पेशाब होना, अधिक प्यास लगना, अधिक भूख लगना साथ ही बी. पी. के रोगियों में घबराहट, ठंडा पसीना आने के साथ ही छाती के बाई तरफ दर्द होना तथा दर्द हाथ की ओर जाना आदि लक्षणों के आधार पर पहचान की जा सकती है। निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में लगभग 73 रोगियों को लाभ प्रदान कर आयुर्वेद औषधियों का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थितजनों को वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी वहीं नशा मुक्ति हेतु भी जागरूक किया गया।
Comments
Post a Comment