प्रदेश पत्रिका :- कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार आयुष विभाग एवं जॉइंट सहेली ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में रुईकर वार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लालबाग में निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों की ब्लड प्रेशर, शुगर, स्त्री रोग, वात रोग, चर्म रोग, पाचनविकार, मौसमी रोग(जुकाम, खांसी, बुखार) तथा एलर्जी सहित अन्य सामान्य रोगों की निःशुल्क जांच कर परामर्श दिया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर के माध्यम से लगभग 57 रोगी लाभान्वित हुए। इस दौरान शुगर से पीड़ित मरीजों को विशेष रूप से आहार विहार की जानकारी प्रदान की गई वहीं आयुष औषधियाँ भी वितरित की गईं ताकि, उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा से राहत मिल सके।
शिविर में यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. एजाज़ अंसारी, डॉ. वर्षा रोकड़े, डॉ. श्रद्धा भट्ट, जॉइंट सहेली ग्रुप की महिलाएं, आंगनवाडी सुपरवाईजर, पीटीएस श्री सुखलाल जोहरे, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment